कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र का आज से

शारदीय नवरात्र 22 सितंबर सोमवार की प्रातः काल से कलश स्थापना के साथ शुरू हो जायेगी.

By DINESH PANDEY | September 21, 2025 8:15 PM

खलारी. मां दुर्गा को समर्पित नौ दिन का पर्व शारदीय नवरात्र 22 सितंबर सोमवार की प्रातः काल से कलश स्थापना के साथ शुरू हो जायेगी. इस वर्ष का शारदीय नवरात्र 10 दिन का होगा. क्योंकि शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से होनेवाली नवरात्रि पूजा में दो चतुर्थी तिथि पड़ रही है, जो 22 सितंबर से शुरू होकर एक अक्टूबर को महानवमी के साथ समाप्त होगी और दो अक्टूबर को दशहरा मनाया जायेगा. शारदीय नवरात्र का पहला दिन सोमवार को मां दुर्गा की प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजन होगी. नवरात्र के इन नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विशेष पूजा और व्रत का आयोजन होता है. हर दिन मां के अलग रूप की आराधना, भोग और रंग का महत्व है, जिसमें भक्त मां दुर्गा के नौ दिव्य स्वरूपों की आराधना होगी.

शारदीय दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर चल रही है तैयारी

खलारी. शारदीय दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारियां खलारी कोयलांचल में जोरों पर है. पूजा को लेकर क्षेत्र के पूजा पंडालों की सजावट की जा रही है. देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है. पंडालों में विभिन्न तरह की लाइट एवं सजावट को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. क्षेत्र के केडी, मोहननगर, डकरा, केडीएच, सुभाष नगर, चुरी, राय, करकट्टा, धमधमिया, हेसालंग, नावाडीह, लपरा सहित आसपास में होने वाली दुर्गा पूजा को लेकर पंडाल बनाया जा रहा है. वहीं क्षेत्र के सभी पूजा पंडालों में सुरक्षा के मद्देनजर महिलाएं व पुरुष के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जायेगी. साथ ही सीसीटीवी कैमरे की भी लगाये जायेगे. आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए खलारी प्रशासन द्वारा सभी पूजा कमेटियों को पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगाने का सख्त निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है