SGFI : तमिलनाडु ओवरऑल चैंपियन, यूपी उप विजेता
68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता (अंडर-14 बालक/बालिका एथलेटिक्स) मंगलवार को संपन्न हो गयी.
रांची. 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता (अंडर-14 बालक/बालिका एथलेटिक्स) मंगलवार को संपन्न हो गयी. प्रतियोगिता में 64 अंकों के साथ तमिलनाडु की टीम ओवरऑल चैंपियन बनीं. वहीं 54 अंकों के साथ उत्तरप्रदेश की टीम उपविजेता बनी. प्रतियोगिता के अंतिम दिन झारखंड के एथलीटों ने तीन पदक जीते. बालकों के अंडर-14 लांग जंप में झारखंड के संतोष मुर्मू ने कांस्य, बालकों के 4×100 मीटर रिले में झारखंड के एमान्युएल किस्कु, अश्विन नगुडवार, अंकित कुमार और उपेंद्र कुमार की चौकड़ी ने कांस्य और बालिकाओं के लांग जंप में झारखंड की सोनी कुमारी ने कांस्य पदक जीता.
100 मीटर दौड़ में कुल्ली और मनसा ने जीते स्वर्ण पदक
प्रतियोगिताओं में बालकों की 100 मीटर दौड़ में तेलंगाना के कुल्ली परवीन को स्वर्ण, आंध्रप्रदेश के कुदा राघवेंद्र को रजत और तेलंगाना के राठौड़ कार्तिक को कांस्य पदक मिला. वहीं, बालिकाओं में सीबीएससी की मनसा देवी को स्वर्ण, इंटरनेशनल बोर्ड की एमाइरा को रजत और तेलंगाना की गाइनी नक्शथर को कांस्य पदक मिला.बिहार के आकाश को गोल्ड
बालक वर्ग 80 मीटर बाधा दौड़ में बिहार के आकाश राज को स्वर्ण पदक, बिहार के सूरज यादव को रजत पदक और आंध्रप्रदेश के मुनथला को कांस्य पदक मिला.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
