रांची में एक बार फिर मिलेगा एयर शो देखने का मौका! दूसरे दिन भी उमड़ी दर्शकों की भारी भीड़

Air Show Ranchi : खोजाटोली आर्मी ग्राउंड में आज दूसरे दिन 9 एयरक्राफ्ट आसमान में हैरतअंगेज करतब करते नजर आयें. एयर शो देखने के लिए मैदान में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी. सूर्य किरण एरोबेटिक टीम का शानदार प्रदर्शन और हैरतअंगेज करतब देख हर कोई हैरान रह गया. मंत्री संजय सेठ ने कहा हम उम्मीद करते हैं कि सितंबर में हमें ऐसा ही एक और अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा.

By Dipali Kumari | April 20, 2025 2:32 PM

Air Show Ranchi : राजधानी रांची के नामकुम स्थित खोजाटोली आर्मी ग्राउंड में आज दूसरे दिन 9 एयरक्राफ्ट आसमान में हैरतअंगेज करतब करते नजर आयें. कभी विमान नीचे आता तो कभी ऊंचे आसमान में चला जा रहा था. तिरंगा धुंआ छोड़ते हुए एयरक्राफ्ट उड़ता रहा. एयर शो देखने के लिए मैदान में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी. सूर्य किरण एरोबेटिक टीम का शानदार प्रदर्शन और हैरतअंगेज करतब देख हर कोई हैरान रह गया. इस खास मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ भी मौजूद रहें.

सितंबर में फिर मिल सकता है एयर शो देखने का मौका

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने एयर शो को चमत्कारी, अविश्वसनीय, और अकल्पनीय बताया. उन्होंने कहा सबसे पहले मैं सूर्य किरण टीम के बहादुर पायलटों को सलाम करना चाहता हूं. पीएम नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में हमारा रक्षा क्षेत्र अभिनव, आत्मनिर्भर और मजबूत बन गया है. यह एयर शो एक मील का पत्थर था. हम उम्मीद करते हैं कि सितंबर में हमें ऐसा ही एक और अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा.

आसमान में करतब दिखाते एयरक्राफ्ट

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

ओलावृष्टि के कारण तीन विमान हुए क्षतिग्रस्त

मंत्री ने बताया कि शुक्रवार (18 अप्रैल) को हुई ओलावृष्टि के कारण हमारे तीन विमान क्षतिग्रस्त हो गए थे, इस कारण शनिवार को केवल छः विमान ही एयर शो का हिस्सा बन सकें. इस दौरान उन्होंने कहा, “ये नया भारत है. नया भारत दहाड़ता है. ये पीठ नहीं करता, आंखें नहीं झुकाता, हाथ नहीं फैलाता. ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नया भारत है, जो दुनिया के सबसे ताकतवर देशों की आंखों में आंखें डालकर देखता है.”

नामकुम इलाके में लगी गाड़ियों की कतार

सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार

एयर शो देखने के लिए आज रविवार को बड़ी संख्या में लोग खोजाटोली आर्मी ग्राउंड के लिए निकलें थे. नामकुम इलाके में चारों ओर गाड़ियों की भीड़ नजर आयी. कई जगहों पर बैरीकेडिंग के कारण ग्राउंड पहुंचने वाले सभी रास्तों पर गाड़ियों की भी लंबी-लंबी कतारें लग गयी. सभी सड़कें जाम होने के कारण काफी लोग मैदान भी नहीं पहुंच पायें. दूसरी ओर कई लोग एयर शो देखने के लिए पैदल ही चल पड़े.

इसे भी पढ़ें

BJP सांसद निशिकांत दुबे बोले- कानून यदि सुप्रीम कोर्ट ही बनायेगा तो संसद बंद कर दें, पार्टी ने किया किनारा

झारखंड के लोगों को लगने वाला है 440 वोल्ट का झटका, 1 मई से इतने रुपये मंहगी हो जाएगी बिजली

JEE Mains Exam Result 2025: झारखंड के 4 छात्र टॉप 100 में, दो को मिले 100 परसेंटाइल