Ranchi News : संगठन के नाम पर चंदा उगाहनेवालों पर कानूनी कार्रवाई करेगा एससीएस

आदिवासी छात्र संघ की हुई बैठक

By SHRAWAN KUMAR | May 21, 2025 12:54 AM

रांची. आदिवासी छात्र संघ (एसीएस) की बैठक मंगलवार को हुई. केंद्रीय अध्यक्ष सुशील उरांव ने कहा कि कुछ लोग संघ के नाम का दुरुपयोग कर चंदा उगाही कर रहे हैं. जो भी लोग एसीएस का नाम निजी स्वार्थ, आर्थिक लाभ या राजनीतिक मकसद से उपयोग कर रहे हैं, वे चेत जायें. संगठन किसी भी प्रकार की उगाही या गैरकानूनी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगा. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. सुशील उरांव ने सभी छात्रों व युवाओं से अपील की कि कोई भी सूचना, बैनर, पोस्टर या वक्तव्य तब तक साझा न करें, जब तक वह संगठन के केंद्रीय नेतृत्व या अधिकृत माध्यम से जारी न हो. यदि कोई व्यक्ति एसीएस के नाम पर पैसे मांगे, तो तत्काल संगठन को सूचित करें. बैठक में रांची विवि अध्यक्ष मनोज उरांव, डीएसपीएमयू अध्यक्ष विवेक तिर्की सहित अन्य ने भी विचार रखे. मनोज उरांव ने कहा कि एसीएस केवल एक संगठन ही नहीं आदिवासी समाज की चेतना और संघर्ष की पहचान है. इसके नाम पर गलत गतिविधियां न सिर्फ संगठन के प्रति अपराध है बल्कि पूरे आदिवासी समुदाय की प्रतिष्ठा पर हमला है. हम सबको मिलकर ऐसे लोगों को बेनकाब करना होगा. बैठक में निशांत तिर्की, अनिकेत तिर्की, विष्णु कुमार, आदित्य केरकेट्टा, अभय तिर्की, परियांशु कुमार, गौतम धान, बिपिन मुंडा, कुनाल महतो, अजय गाड़ी, रोशन नायक, अभय नायक, प्रदीप लोहरा, राज नायक सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है