स्वास्थ्य मेला में 604 लोगों की हुई जांच, नि:शुल्क दी गयी दवा
खलारी प्रखंड परिसर में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया.
खलारी. खलारी प्रखंड परिसर में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य मेला में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख सोनी तिग्गा एवं विशिष्ट अतिथि खलारी बीडीओ सह सीओ प्रणव अम्बष्ट, खलारी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जयदीप टोप्पो, बुढ़मू सीएचसी प्रभारी डॉ. तारिक अनवर, खलारी पीएचसी चिकित्सक डॉ इरशाद सहित पंचायत के मुखिया एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. साथ ही स्वास्थ्य मेला में सहायक मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमरेन्द्र प्रसाद एवं जिला डेटा प्रबंधक संजय तिवारी भी उपस्थित थे. स्वास्थ्य मेला में विभिन्न स्टॉल लगाये गये थे. जिसमें पुरुष ओपीडी में डॉ इरशाद, डॉ. संतोष, महिला ओपीडी में डॉ पल्लवी, डॉ. पूजा कुमारी एवं डॉ ईशानी सिंह ने मेला में आये लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उचित परामर्श दिया. इसके अलावा दंत चिकित्सक जांच स्टॉल में डॉ स्वाति मुर्मू, डॉ डीपी सिंह आयुष चिकित्सा, होमियोपैथी एवं यूनानी चिकित्सा स्टॉल में डॉ माधुरी बाड़ा एवं डॉ वर्षा शालिनी तिर्की ने लोगों की जांच की. मेला में नेत्र जांच, शुगर, बीपी खून जांच, मातृत्व स्वास्थ्य, नशा मुक्ति जागरूकता, टीबी जांच जागरूकता, मलेरिया जांच, कुष्ट रोग जांच, टीकाकरण की जानकारी, मानसिक रोग परामर्श, योगा परामर्श, आयुष चिकित्सा, संतुलित पोषण से देने सहित अन्य स्टॉल लगाये गये थे. स्वास्थ्य मेला में कुल 604 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करायी. साथ ही लोगों को उचित परामर्श देकर उनके बीच निःशुल्क दवा का भी वितरण किया गया. मौके पर बुढ़मू एवं खलारी चिकित्सा प्रभारी डॉ. तारिक अनवर ने बताया कि स्वास्थ्य मेला में निःशुल्क सामान्य स्वास्थ्य जांच, रक्तचाप एवं शुगर जांच, मातृ-शिशु, महिला रोग जांच करने सहित स्वास्थ्य कार्ड भी बनाया जा रहा है. बीडीओ सह सीओ प्रणव अम्बष्ट ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा लगाये जा रहे स्वास्थ्य मेंले में ग्रामीण एवं जरूरतमंद लोगों तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंच रही हैं. बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, महिलाएं और बुजुर्ग स्वास्थ्य मेला लगे विभिन्न स्टॉलों में जाकर स्वास्थ्य परामर्श का लाभ उठा रहे हैं. इस अवसर पर उपप्रमुख सुमन देवी, मुखिया पुतुल देवी, मलका मुंडा, पंसस किरण तिर्की, कृष्णा रजक, विधायक प्रतिनिधि मोनु रजक, इंदिरा देवी, साबीर अंसारी, अनिल कुमार पासवान, एतवरा महतो, सीएचओ बिन्दु कुमारी, सृष्टी रानी, आमिर सोहेल, एएनएम ममता कुमारी, सुबाला कुमारी, किरण तिर्की, माधुरी बाड़ा, सुनिता कुजूर, नम्रता तिग्गा, सरोन विश्वास, एमपीडब्लु सुमित कुमार, राजीव रंजन, मनोज भगत, सुरेन्द्र उरावं, लैब टेकनिशियन परवेज आलम, शेखर कुमार, बीटीटी जयवीर यादव, आश्रम मुंडा, सहिया श्यामकला देवी, भगवती देवी के अलावा स्वास्थ्य विभाग कर्मी राहुल रंजन, विजय कुमार, मिथलेश कुमार मंडल, हीरालाल रजवार, रेहाना परवीन, राजीव रंजन पाठक सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग के कर्मी मौजूद थे.
स्वास्थ्य मेला में कंबल का हुआ वितरण
स्वास्थ्य मेला में ठंड को देखते हुए लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. मौके पर मौजूद अतिथियों, पंचायत के मुखिया एवं जनप्रतिनिधि द्वारा गरीब और असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया.स्लग ::: खलारी प्रखंड परिसर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाया गया स्वास्थ्य मेला
मेला में नेत्र जांच, शुगर बीपी खून की जांच की गयी
महिला-पुरुष ओपीडी में मरीजों की जांच की गयी
आयुष चिकित्सा, होमियोपैथी व यूनानी चिकित्सा के भी लगे थे स्टॉल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
