मैक्लुस्कीगंज सैलानियों की चहलकदमी से गुलजार

रॉबिन गांगुली के नेतृत्व में कोलकाता से मैक्लुस्कीगंज पहुंचे दल में कुल 22 लोग हैं.

By ROHIT KUMAR MAHT | January 8, 2026 8:03 PM

मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज में पिछले एक सप्ताह से बादल व घना कोहरा छाया हुआ था. बुधवार की सुबह घने कोहरे व बादल से निजात मिली है, प्रातः खिली धूप से आमजनो ने राहत महसूस की. गुरुवार को पिछले दो वर्षों में सबसे कम न्यूनतम तापमान डेढ़ (-1.5)डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया. उधर कड़ाके की ठंड के बावजूद सैलानियों के आना जारी है. राणा कंट्री कॉटेज में सैलानियों के दल रुका हुआ है. रॉबिन गांगुली के नेतृत्व में कोलकाता से मैक्लुस्कीगंज पहुंचे दल में कुल 22 लोग हैं. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि गंज का कोलकाता से ऐतिहासिक जुड़ाव सदियों से रहा है. इस दौरान उन्होंने मैक्लुस्कीगंज के धरोहर, नदियों, सहित आसपास के पिकनिक स्पॉटों का अवलोकन किया. हाड़ कंपाने वाली सर्दी व बर्फीला नजारा उन्हें खूब भाया. गुरुवार को एक सुखद एहसास व यादगार पलों के साथ दल वापस रवाना हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है