सिल्ली में लगा स्वास्थ्य मेला, इलाज के लिए 521 लोगों का पंजीयन

सिल्ली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया गया.

By VISHNU GIRI | January 8, 2026 8:23 PM

सिल्ली. सिल्ली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी एवं प्रखंड प्रमुख जितेंद्र बड़ाईक शामिल हुए. उन्होंने स्वास्थ्य मेला में लगाये गये स्टॉल का भ्रमण कर ग्रामीणों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवा की जानकारी ली. इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कई स्टॉल लगाये गये. जिसमें पोषण परामर्श, दवा वितरण, आयुष्मान एवं आभा कार्ड, सामान्य चिकित्सा, नेत्र जांच, बाल चिकित्सा, एनसीडी, वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य, टीकाकरण, मलेरिया, फाइलेरिया, कुष्ठ रोग, टीबी जांच, परिवार नियोजन संबंधी परामर्श, मातृत्व स्वास्थ्य, आयुष चिकित्सा, दंत चिकित्सा समेत कई स्टॉल लगाये गये. मेले में 521 लोगों ने पंजीकरण कराया. अस्पताल के चिकित्सक डॉ अतिरंजन, डॉ अभिषेक, डॉ संगीता बड़ाइक, डॉ मेरी लकड़ा, डॉ विवेक, डॉ कोमल, डॉ अनुराधा, डॉ श्रीमाली सुमी आदि ने लोगों का जांच कर दवा दी. इस दौरान अस्पताल में लेप्रोस्कोपिक विधि से 66 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया. मेले की देखरेख कर रहे लेखा प्रबंधक मारुति नंदन चक्रवर्ती व डाटा प्रबंधक कमल कुमार डे ने कहा कि मेला का उद्देश्य ग्रामीण जनता को सरकार की संचालित योजना की विस्तृत जानकारी देना व स्वास्थ्य जांच का लाभ दिलाना है. कार्यक्रम का संचालन एनएम सुनंदा जायसवाल ने किया. इस मौके पर छोटेलाल पटेल, संजीव कुमार महतो, दीपक कुमार, सुरेन्द्र नाथ महतो, एनएम गायत्री कुमारी, बबीता कुमारी, मीरा कुमारी, हील्दा लकड़ा, अन्य सभी एनएम, स्वास्थ्य सहिया एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

अस्पताल में लेप्रोस्कोपिक विधि से 66 महिलाओं का हुआ बंध्याकरण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है