माइनस डेढ़ डिग्री में कटोरे में रखा पानी बना बर्फ का गोला

मैक्लुस्कीगंज में ठंड का कहर जारी है, आमजन ठिठुर रहे हैं.

By ROHIT KUMAR MAHT | January 8, 2026 7:58 PM

मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज में ठंड का कहर जारी है, आमजन ठिठुर रहे हैं. स्थानीय प्रशासन भी जगह-जगह पर कंबल वितरण व अलाव की व्यवस्था कर ठंड के प्रकोप से निजात दिलाने का प्रयास कर रहा है. एक ओर जहां हाड़ कंपाने वाली सर्दी से आमजन परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर गंज का कोल्डेन डेज का अद्भुत नजारा देखने को लागातर दूसरे दिन भी मिला है. बुधवार को जबरदस्त ठंड व ओस की जमीं बूंदों को बर्फ के गोले का आकार देकर बच्चे व युवा रोमांचित दिखे. वहीं बुधवार की रात हाईलैंड गेस्ट हाउस (अब निजी प्रोपर्टी) के निकट शिक्षिका उषा चौधरी ने अपनी कार के ऊपर पानी भरा कटोरा रखा था, गुरुवार की सुबह कार के ऊपर ओस की जमी बूंदों की सफेद परत दिखी, साथ ही साथ कार के ऊपर कटोरा का पानी बर्फ के गोले में तब्दील हो चुका था. शायद कुछ इसी तरह के नजारे को देखने के लिए मैक्लुस्कीगंज में सैलानियों व विदेशियों का जमावड़ा, जाड़े के दिनों में रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है