Ranchi news : अचानक कार का गेट खोला, टकरा कर स्कूटी सवार घायल

लोअर बाजार थाना में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By DEEPESH KUMAR | August 9, 2025 8:23 PM

रांची. लोअर बाजार थाना क्षेत्र के काली स्थान रोड बंगलामुखी मंदिर के समीप रहने वाले नरेश प्रसाद (74 )ने लोअर बाजार थाना में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें एक कार के चालक और मालिक को आरोपी बनाया है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि पांच अगस्त को वह स्कूटी से चर्च रोड महावीर मंदिर से आ रहे थे. इसी दौरान दालपट्टी रोड स्थित एक होटल के पास तेज गति से आ रही एक कार में बैठे किसी ने कार के पीछे का दरवाजा खोल दिया, जिससे मेरी स्कूटी टकरा गयी. इस टक्कर में मैं गिर गया, जिससे मेरी हड्डी फ्रैक्चर कर गया. एक निजी अस्पताल में मेरा इलाज चल रहा है. उन्होंने चालक पर कार लापरवाही से चालने का आरोप लगाया है.

महिला ने लगाया मारपीट का आरोप, चार पर केस

रांची. अपर बाजार निवासी महिला सोनी शर्मा ने मारपीट और मंगलसूत्र छीन लेने का आरोप लगाते हुए शनिवार को चार लोगों के खिलाफ कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें ओम प्रकाश शर्मा, सुनीता शर्मा, रानी शर्मा और राघव शर्मा को आरोपी बनाया गया है. महिला ने पुलिस को बताया कि ओम प्रकाश शर्मा मेरे चाचा ससुर हैं. अचानक वह पारिवारिक संपत्ति के बंटवारे में हिस्से को लेकर विवाद करने लगे, फिर गाली देते हुए चले गये. इसी दौरान मेरे पति भी कहीं चले गये. इसके बाद आरोपी पक्ष के लोगों ने मिलकर पहले मेरे बेटे के हाथ से मोबाइल छीन लिया और उसे तोड़ने का प्रयास किया और मारपीट की. जब वह बीच-बचाव करने लगी, तब उसके साथ भी मारपीट कर गले से मंगलसूत्र छीन लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है