School Holiday : 5 और 6 जनवरी को स्कूल बंद, जानें वजह

School Holiday : ठंड को देखते हुए पांच और छह जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है. रांची जिले को येलो जोन की श्रेणी में चिह्नित किया गया है.

By Amitabh Kumar | January 5, 2026 7:58 AM

School Holiday : ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने पांच और छह जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. आदेश के तहत सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल में केजी से 12वीं तक की कक्षाएं बंद रहेंगी. सरकारी विद्यालयों में शीतकालीन छुट्टियां पांच जनवरी तक पहले से ही थीं. इसे एक दिन और बढ़ा दिया गया है. लेकिन छह जनवरी को सरकारी विद्यालय शिक्षकों के लिए खुले रहेंगे. यानी शिक्षक विद्यालय में उपस्थित होकर अपनी उपस्थिति इवीवी पर दर्ज करेंगे और गैर शैक्षणिक कार्यों का निष्पादित करेंगे. प्रशासन ने विद्यालय प्रबंधन को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. आदेश में यह भी कहा गया है कि यदि उक्त अवधि में किसी विद्यालय में परीक्षा आयोजित है, तो विद्यालय अपने विवेकानुसार विद्यालय में परीक्षा का संचालन कर सकते है. इधर, 10 वीं और 12 वीं की कक्षाओं का संचालन विद्यालय अपने हिसाब से कर सकते है.

रांची जिला येलो जोन की श्रेणी में शामिल

रांची जिले को येलो जोन की श्रेणी में चिह्नित किया गया है. मौसम केंद्र के अनुसार, रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान तीन डिग्री सेसि के करीब गिरा. रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 20.6 तथा न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेसि के आसपास रहा. वहीं, जमशेदपुर का अधिकतम तापमान करीब पांच डिग्री सेसि गिरा. जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 21 तथा न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेसि के आसपास रहा. चाईबासा का अधिकतम तापमान सामान्य शनिवार की तुलना में करीब छह डिग्री सेसि नीचे गिर गया.

12वीं तक की कक्षाएं स्थगित पांच व छह को स्थगित

हजारीबाग जिले में अत्यधिक ठंड एवं शीतलहरी को देखते हुए सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में प्रारंभिक से 12वीं तक की कक्षाएं पांच से छह जनवरी तक स्थगित कर दी गयी है. वहीं, किसी विद्यालय में कक्षा 10वीं अथवा 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा पूर्व से निर्धारित है, तो ऐसी स्थिति में परीक्षा का संचालन पूर्वाह्न 10:00 बजे के बाद होगा. यह निर्देश डीसी शशि प्रकाश सिंह ने चार जनवरी की देर शाम जारी किया है. उन्होंने जारी निर्देश में मौसम विभाग का हवाला दिया है. पत्र अनुसार निर्देश नहीं मानने वाले स्कूल प्रबंधन दोषी होंगे. ठंड में खराब मौसम को देखते हुए डीसी ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को सर्वोपरि बताया है.