School Holiday : झारखंड के स्कूलों के समय में होगा बदलाव या कर दी जाएगी छुट्टी

School Holiday : झारखंड में शीतलहर अपने चरम पर पहुंच चुकी है. तेज कनकनी वाली ठंड से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित नजर आ रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को हो रही है. इसको लेकर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग कुछ फैसला ले सकता है.

By Amitabh Kumar | December 22, 2025 7:34 AM

School Holiday : झारखंड में बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूलों के संचालन के समय में बदलाव किया जा सकता है. इस संबंध में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग सोमवार को दिशा-निर्देश जारी कर सकता है. राजधानी में कुछ निजी स्कूलों का संचालन सुबह सात बजे से किया जा रहा है. ठंड के कारण बच्चों को काफी परेशानी हो रही है.

ठंड को लेकर प्रशासन से स्कूलों को बंद कराने की मांग

रामगढ़ में ठंड को देखते हुए आजसू पार्टी के रामगढ़ नगर सचिव नीरज मंडल ने जिला प्रशासन से सभी स्कूलों की छुट्टी करने का निर्देश देने की मांग की है. तापमान काफी नीचे चला गया है. छोटे बच्चों को स्कूल आने-जाने में काफी परेशानी है. जिला प्रशासन ने कुछ दिनों के लिए सभी स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी करने की मांग की.

सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को

झारखंड में शीतलहर अपने चरम पर पहुंच गई है और कड़ाके की ठंड से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है. सुबह सात बजे तेज ठंड में बच्चों को स्कूल बस से जाना पड़ रहा है. दोपहर तीन बजे लौटते समय भी ठंड कम नहीं होती. छोटे बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल जाने को मजबूर हैं, जिससे उनके बीमार पड़ने का खतरा बढ़ गया है.

यह भी पढ़ें : School Holiday : कब होगी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा? शीतलहर से कांप रहा झारखंड

अभिभावकों और समाजसेवियों ने क्या कहा?

अभिभावकों और समाजसेवियों का कहना है कि मौजूदा शीतलहर में स्कूलों का संचालन बच्चों की सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है. कड़ाके की ठंड में छोटे बच्चों का घर से निकलना जोखिम भरा है. ऐसे में राज्य सरकार और शिक्षा विभाग को तुरंत स्कूलों में अवकाश घोषित करना चाहिए. लोगों की मांग है कि बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए और जल्द फैसला लिया जाए, क्योंकि ठंड लगातार बढ़ रही है.