School Closed: शीतलहर और ठंड का कहर, झारखंड में सभी स्कूलें 8 जनवरी तक बंद

School Closed: झारखंड के कई हिस्सों में सोमवार को शीतलहर की स्थिति बनी रही और राज्य के 10 जिलों में पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर गया. शीतलहर और ठंड के कारण झारखंड में 8 जनवरी तक सभी स्कूल को बंद करने का आदेश दे दिया गया.

By ArbindKumar Mishra | January 5, 2026 3:30 PM

School Closed: ठंड और शीतलहर के प्रभाव के कारण झारखंड सरकार ने सभी स्कूलों को 6 से 8 जनवरी तक बंद करने का आदेश दे दिया है. सरकार के अपर सचिव द्वारा जारी विज्ञप्ति में लिखा गया है, शीतलहर और ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी और गैर सरकारी सहायता प्राप्त और गैर सहायता प्राप्त, निजी स्कूलों में 6 से 8 जनवरी तक के लिए प्री नर्सरी से कक्षा 12वीं तक की कक्षाएं बंद रहेंगी.

शिक्षकों को जाना होगा स्कूल

सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार स्कूल केवल बच्चों के लिए बंद रहेंगे. इस दौरान शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मी स्कूल जाएंगे. साथ ही इस अवधि में स्कूल में अगर प्री बोर्ड की परीक्षा आयोजित है, तो सक्षम प्राधिकार अपने विवेक से परीक्षा के संचालन के बारे में निर्णय कर सकते हैं.

लोहरदगा में सबसे कम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस

मौसम विभाग के अनुसार, लोहरदगा में राज्य का सबसे कम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके बाद गुमला में 4.1 डिग्री सेल्सियस और लातेहार में 5.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.

उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलने के कारण पारे में गिरावट

रांची मौसम विज्ञान केंद्र के उप निदेशक अभिषेक आनंद ने कहा, क्षोभमंडल के निचले स्तरों में उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलने के कारण पारे में गिरावट आई है. राज्य की राजधानी रांची में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. झारखंड के अन्य जिले जहां तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा, उनमें बोकारो, कोडरमा, हजारीबाग, खूंटी, सिमडेगा और पलामू शामिल हैं.