School Closed: रांची में 10 जनवरी तक सभी स्कूल बंद, जानें वजह

School Closed: झारखंड में ठंड का कहर जारी है. पश्चिमी विक्षोभ, उत्तर भारत में बर्फबारी और ठंडी हवा की वजह से राज्य के अधिकांश जिले शीतलहर की चपेट में हैं. ठंड को देखते हुए राजधानी रांची की सभी स्कूल को 10 जनवरी तक बंद करने का आदेश दे दिया गया है.

By ArbindKumar Mishra | January 8, 2026 7:55 PM

School Closed: मौसम विभाग झारखंड के 13 जिलों में शीतलहर चलने का अनुमान है. आईएमडी की चेतावनी को देखते हुए रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने जिले में संचालित सभी कोटि के विद्यालयों में कक्षाएं बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.

10 जनवरी तक सभी स्कूल बंद

डीसी की ओर से जारी आदेश के अनुसार रांची जिले के अंतर्गत संचालित सभी सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) और सभी निजी स्कूलों में KG से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं 09 जनवरी 2026 से 10 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगी.

8 जनवरी तक स्कूल बंद करने का दिया गया था आदेश

इससे पहले झारखंड में ठंड के कहर को देखते हुए राज्य के सभी सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) और सभी निजी स्कूलों को 8 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया गया था.

शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी को जाना होगा स्कूल

डीसी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 9 और 10 जनवरी को सभी कोटि के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी ई-विद्यावाहिनी में अनिवार्य रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए गैर-शैक्षणिक कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित करेंगे.

परीक्षा निर्धारित हैं तो क्या होगा?

डीसी मंजूनाथ भजंत्री की ओर से जारी आदेश के अनुसार 9 और 10 जनवरी के दौरान यदि किसी विद्यालय में अनिवार्य परीक्षाएं निर्धारित हैं, तो उनके संचालन के संबंध में संबंधित विद्यालय अपने विवेकानुसार निर्णय लेंगे.

इन जिलों में शीतलहर चलने का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार रांची, बोकारो, हजारीबाग, गुमला, खूंटी, रामगढ़, लोहरदगा, कोडरमा, धनबाद, पलामू, गढ़वा, चतरा और लातेहार में शीतलहर चलने का अनुमान है.