Ranchi news : स्केचिंग प्रतियोगिता के विजेता बने सौरभ सागर
सीए स्टूडेंट्स नेशनल टैलेंट सर्च-2025 की शाखा स्तरीय प्रतियोगिता
: सीए स्टूडेंट्स नेशनल टैलेंट सर्च-2025 की शाखा स्तरीय प्रतियोगिता रांची . द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) रांची शाखा ने सीए स्टूडेंट्स नेशनल टैलेंट सर्च-2025 की शाखा स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया. प्रतियोगिता में सीए छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. स्केचिंग प्रतियोगिता के विजेता सौरभ सागर बने, जबकि उपविजेता अनामिका कुमारी रहीं. वाद्य संगीत प्रतियोगिता में विजेता यश आनंद सिन्हा और उप विजेता कीर्ति कुमार जैन, शतरंज प्रतियोगिता में विजेता खुशी अग्रवाल और उपविजेता आर्यन राज बने. नाटक प्रतियोगिता की विजेता टीम में राधिका मोदी, उत्कर्षा वर्मा, कुशाग्र कुमार सिंह, अदिति विपासा, विकास नाथ शाहदेव एवं अनुष्का अग्रवाल शामिल थे. शाखा स्तर पर विजेता छात्र क्षेत्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे. आयोजन चार अक्तूबर 2025 को जोधपुर में किया जायेगा. रांची शाखा के अध्यक्ष सीए अभिषेक केडिया और सीए स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए दिलीप कुमार ने कहा कि यह आयोजन सीए छात्रों की रचनात्मकता एवं विविध प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने का एक प्रयास है. निर्णायक मंडल में सीए पीडी सिंह, सीए चंदन कुमार, सीए जितेंद्र कुमार, सीए नयन बोरा एवं सीए रुचि झा शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
