Ranchi news : झारखंड हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल बने सत्य प्रकाश सिन्हा

कई वरीय न्यायिक अधिकारियों का तबादला.

By DEEPESH KUMAR | September 11, 2025 12:01 AM

-कई वरीय न्यायिक अधिकारियों का तबादला.

रांची. झारखंड हाइकोर्ट ने बुधवार को झारखंड सुपीरियर ज्यूडिशियल कैडर के कई वरीय न्यायिक पदाधिकारियों का स्थानांतरण-पदस्थापन किया है. इससे जुड़ी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. झारखंड हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल मनोज प्रसाद को स्थानांतरित करते हुए उन्हें गढ़वा का प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है. वहीं हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार (स्थापना) सत्य प्रकाश सिन्हा को हाइकोर्ट का रजिस्ट्रार जनरल नियुक्त किया गया है. रजिस्ट्रार (न्यायिक) निकेश कुमार सिन्हा को रजिस्ट्रार (विजलेंस) बनाया गया है. देवघर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार नंबर-2 को हाइकोर्ट का रजिस्ट्रार (स्थापना) बनाया गया है. रजिस्ट्रार (विजलेंस) के पद पर कार्यरत राम शर्मा को डालटनगंज का प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पद पर नियुक्त किया गया है. डालटनगंज के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिवाकर पांडेय को हाइकोर्ट का रजिस्ट्रार (न्यायिक) बनाया गया है. गढ़वा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कौशल किशोर झा नंबर-2 को देवघर का प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है.

अनुराग गुप्ता प्रकरण : हाइकोर्ट में आंशिक सुनवाई

रांची. झारखंड हाइकोर्ट में राज्य में लागू की गयी डीजीपी नियुक्ति नियमावली व इस पद पर अनुराग गुप्ता की नियुक्ति को चुनौती देनेवाली जनहित याचिका पर आंशिक सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चाैहान व जस्टिस राजेश शंकर की खंडपीठ में सुनवाई के दौरान प्रार्थी की ओर से सुप्रीम कोर्ट के फैसले की जानकारी दी गयी. प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता शैलेश पोद्दार ने बताया कि 18 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी. इस दाैरान प्रार्थना की गयी थी कि झारखंड हाइकोर्ट में लंबित जनहित याचिका संख्या-1194/2025 हाइकोर्ट से वापस ली जायेगी और सुप्रीम कोर्ट में हस्तांतरित की जायेगी. 27 अक्तूबर को याचिका संख्या-310/1996 के साथ जनहित याचिका की भी सुनवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है