Sarkari Naukari 2021 : आदिवासी युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए बिरसा मुंडा सेंटर फॉर ट्राइबल अफेयर्स में प्रोग्राम मैनेजर की होगी नियुक्ति, मिलेगी मोटी सैलरी

आइआइएम के निदेशक के अनुसार नियुक्त किये गये मैनेजर की प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने की प्रशासनिक जिम्मेवारी होगी. मैनेजर को टीम का प्रबंधन, उनकी निगरानी करना व प्रतिभागियों के फील्ड वर्क पर नजर रखना होगा. कार्यक्रम संचालन के लिए एक प्रोटोकॉल बनाना होगा. क्षेत्र के आधार पर दीर्घ व लघु प्लान बनाने की जिम्मेवारी होगी. इसके अलावा विभिन्न संस्थानों, संस्थाअों व ट्राइफेड के साथ समन्वय स्थापित करना होगा.

By Prabhat Khabar | May 3, 2021 10:19 AM

Ranchi News, IIM Ranchi Job Vacancy रांची : आइआइएम रांची में बिरसा मुंडा सेंटर फॉर ट्राइबल अफेयर्स की स्थापना की गयी है. इसके तहत राज्य के आदिवासी युवाअों को रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जायेगा. इसके लिए झारखंड में विभिन्न जिलों व ब्लॉक में लगभग 39 केंद्र बनाये गये हैं. इसके संचालन के लिए प्रोग्राम मैनेजर की अनुबंध पर नियुक्ति की जानी है. यह नियुक्ति एक वर्ष के लिए होगी. नियुक्त उम्मीदवार आइआइएम रांची का एक सहायक कर्मचारी होगा. इन्हें प्रतिमाह 40 हजार रुपये मिलेंगे.

आइआइएम के निदेशक के अनुसार नियुक्त किये गये मैनेजर की प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने की प्रशासनिक जिम्मेवारी होगी. मैनेजर को टीम का प्रबंधन, उनकी निगरानी करना व प्रतिभागियों के फील्ड वर्क पर नजर रखना होगा. कार्यक्रम संचालन के लिए एक प्रोटोकॉल बनाना होगा. क्षेत्र के आधार पर दीर्घ व लघु प्लान बनाने की जिम्मेवारी होगी. इसके अलावा विभिन्न संस्थानों, संस्थाअों व ट्राइफेड के साथ समन्वय स्थापित करना होगा.

युवाअों को कौशलयुक्त बनाने के लिए योजना तैयार करनी होगी. मैनेजर के पद पर वैसे व्यक्ति नियुक्त होंगे, जो पोस्ट ग्रेजुएट हों. पांच वर्ष का प्रशासनिक अनुभव हो. झारखंड की संस्कृति, जमीनी स्तर की जानकारी हो. स्थानीय समुदाय के बीच रहने का अनुभव हो. मैनेजर को आइअाइएम के इएसडीपी को-अॉर्डिनेटर को रिपोर्ट करनी होगी. आइआइएम रांची द्वारा इससे पूर्व महात्मा गांधी नेशनल फेलोशिप के लिए भी प्रोग्राम मैनेजर व रिसर्च असिस्टेंट की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये थे.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version