झारखंड को मिले 91 नए CHO, MRI और सीटी स्कैन मशीन को लेकर मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने की बड़ी घोषणा

Sarkari Naukri 2025: रांची के नामकुम स्थित लोक स्वास्थ्य संस्थान सभागार में 91 सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों (सीएचओ) को नियुक्ति पत्र दिया गया. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने आयोजित समारोह में इन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा. इस मौके पर मंत्री ने घोषणा की कि झारखंड के सभी सदर अस्पतालों में एमआरआई और सीटी स्कैन मशीन लगायी जाएगी. इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी.

By Guru Swarup Mishra | September 9, 2025 5:48 PM

Sarkari Naukri 2025: रांची-झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अन्सारी ने मंगलवार को नामकुम स्थित लोक स्वास्थ्य संस्थान सभागार में आयोजित भव्य समारोह में 91 सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों (सीएचओ) को नियुक्ति पत्र सौंपा. इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि आप सबको चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन डरना नहीं है. मैंने नौकरी दी है तो आपकी हिफाजत भी करूंगा. उन्होंने कहा कि पदभार संभालने के बाद से लगातार स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जा रहा है.

सभी सदर अस्पतालों में होगी एमआरआई और सीटी स्कैन मशीन


बोकारो दौरे का जिक्र करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि लोगों ने उन्हें बताया कि अस्पतालों में एमआरआई और सीटी स्कैन मशीन नहीं होने से कितनी आर्थिक और मानसिक पीड़ा उठानी पड़ती है. यह बात उन्हें दिल पर लगी. उन्होंने तुरंत फैसला किया कि अब सभी जिलों के सदर अस्पतालों में एमआरआई और सीटी स्कैन मशीन अनिवार्य रूप से लगायी जाएगी.

ये भी पढ़ें: ‘राढ़ू बहुउद्देशीय जलाशय परियोजना रांची के लिए होगी वरदान’ केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल से बोले संजय सेठ

राज्य में ही किडनी ट्रांसप्लांट की मिलेगी सुविधा-मंत्री


मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड में 2100 बेडेड सुपर स्पेशियलिटी किडनी अस्पताल बनने जा रहा है. अब किडनी से जुड़ी गंभीर बीमारियों और किडनी ट्रांसप्लांट के लिए झारखंड के लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने मेडिको सिटी और छह नए मेडिकल कॉलेजों को समय पर पूरा करने का भी भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि उनके सभी संकल्प आने वाले 1-2 वर्षों में नतीजे के रूप में सामने होंगे.

स्वास्थ्य सूचकांक पर राष्ट्रीय स्तर पर बनाया रिकॉर्ड


स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड का स्वास्थ्य सूचकांक राष्ट्रीय औसत से बेहतर है. सीमित संसाधनों के बावजूद राज्य ने बेहतरीन उपलब्धियां हासिल की हैं.

  • शिशु मृत्यु दर: राष्ट्रीय औसत 28, झारखंड का 25
  • मातृत्व मृत्यु दर: राष्ट्रीय औसत 97, झारखंड का 56
  • संस्थागत प्रसव: राष्ट्रीय औसत 88.6%, झारखंड का 75%

मौके पर ये थे मौजूद


राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक शशि प्रकाश झा, झारखंड मेडिकल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक अबु इमरान, निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं डॉ सिद्धार्थ सान्याल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: धनबाद में पेट्रोल पंप पर दिनदहाड़े फायरिंग से दहशत, बाल-बाल बचे मैनेजर, खोखा बरामद