डकरा के सचिन जेपीएससी परीक्षा में 264वां रैंक लाकर वित्त पदाधिकारी बने

उत्तरी कर्णपुरा महाविद्यालय डकरा के 2013-16 बैच के अर्थशास्त्र ओनर्स से स्नातक सचिन कुमार झारखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा में वित्त पदाधिकारी के पद पर चयनित

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2025 4:54 PM

डकरा.

उत्तरी कर्णपुरा महाविद्यालय डकरा के 2013-16 बैच के अर्थशास्त्र ओनर्स से स्नातक सचिन कुमार झारखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा में वित्त पदाधिकारी के पद पर चयनित हुए हैं. सचिन का रैंक 264वां है. सचिन वर्तमान में पलामू के हरिहरगंज नगर पंचायत में राजस्व कर निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं. उनके पिता मानदेव राम सीसीएल एनके एरिया डकरा में बतौर इएंडएम इंजीनियर के पद से इसी वर्ष सेवानिवृत्त हुए हैं. सचिन के बड़े भाई मृत्युंजय कुमार भी भारतीय इंजीनियरिंग सेवा में अधिकारी हैं. सचिन की सफलता पर काॅलेज के प्राचार्य प्रमोद कुमार सिंह, अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रदीप सिंह, सह प्राध्यापक प्रवीण कुमार पाठक, सभी प्राध्यापक व स्टाॅफ ने बधाई दी है.

26 डकरा 01 सचिन कुमार.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है