रांची के सदर अस्पताल में बवाल, परची कटाने कहा, तो भड़के परिजन, डॉक्टर और स्टाफ से की बदतमीजी, 4 हिरासत में
Ruckus in Sadar Hospital Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची के सदर अस्पताल में आज उस वक्त बवाल मच गया, जब एक घायल युवक के परिजनों को इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने परची कटवाने के लिए कह दिया. परिजनों ने डॉक्टरों के साथ-साथ नर्सिंग स्टाफ के साथ गाली-गलौज और बदतमीजी शुरू कर दी. पुलिस ने 4 परिजनों को हिरासत में लिया है. युवक को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया.
Table of Contents
Ruckus in Sadar Hospital Ranchi: सड़क दुर्घटना में घायल एक युवक के परिजनों ने सदर अस्पताल में रविवार को जमकर बवाल काटा. डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ के साथ गाली-गलौज और बदतमीजी की. डॉक्टरों ने पुलिस को सूचना दी. लोअर बाजार थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और घायल युवक के पिता और 3 चचेरे भाई को हिरासत में ले लिया. पुलिस सभी को थाने ले गयी है. उधर, नर्सिंग स्टाफ ने विरोध में काम ठप कर दिया. प्रबंधन को बुलाने की मांग पर अड़ गये.
नामकुम में सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था अकीब रजा
सदर अस्पताल में अकीब रजा (18) के परिजनों ने डॉक्टरों पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाया. हिंदपीढ़ी निवासी अकीब रजा नामकुम में सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था. उसे करीब 2 बजे सदर अस्पताल लाया गया. मरीज को सिर में गंभीर चोट लगी थी. उसे इमरजेंसी में ले जाया गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देना शुरू किया और परिजनों से परची कटवाकर लाने को कहा. इसी पर परिजन भड़क गये. हिंदपीढ़ी से बड़ी संख्या में लोगों को बुला लिया और हंगामा करने लगे. प्रबंधन को पुलिस बुलानी पड़ी. लोअर बाजार थाना की पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में ले लिया.
महिला डॉक्टर ने लगाया बदसलूकी का आरोप, 3 घंटे तक इमरजेंसी सेवा ठप
उधर, ड्यूटी पर तैनात महिला चिकित्सक ने बदसलूकी का आरोप लगाया. इसके बाद डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ ने विरोध में अस्पताल की इमरजेंसी सेवाओं का वहिष्कार कर दिया. वह न्यायसंगत कार्रवाई की मांग पर अड़ गये. बाद में हंगामे की सूचना के बाद अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ बिमलेश सिंह मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. इसके बाद शाम 6 बजे के बाद सभी कर्मचारी ड्यूटी पर लौट आये.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सदर अस्पताल में क्यों हुआ हंगामा?
सदर अस्पताल रांची के उपाधीक्षक बिमलेश सिंह अस्पताल पहुंचे और धरना दे रहे नर्सिंग स्टाफ को समझा-बुझाकर काम पर भेजा. दरअसल, रविवार को नामकुम में एक सड़क दुर्घटना में हिंदपीढ़ी का 18 साल का युवक घायल हो गया. उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी. उसे सदर अस्पताल रांची के इमरजेंसी में लाया गया. डॉक्टरों ने परिजनों से कहा कि हम इलाज शुरू करते हैं, आप परची कटवाकर ले आइए.
सड़क दुर्घटना में घायल युवक के परिजन क्यों भड़के?
डॉक्टरों ने जैसे ही परची कटवाने के लिए कहा, घायल युवक के परिजन भड़क गये. कहा कि पहले इलाज जरूरी है या परची. इसके साथ ही उन्होंने सदर अस्पताल रांची के इमरजेंसी में ड्यूटी पर तैनात डॉ राजीव रंजन और डॉ पलक जायसवाल के साथ-साथ वहां मौजूद नर्सिंग स्टाफ के साथ बदतमीजी शुरू कर दी. उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे. नर्सिंग स्टाफ के साथ हाथापायी करने लगे. इससे गुस्साये नर्सिंग स्टाफ ने काम बंद कर दिया और धरना पर बैठ गये.
Ruckus in Sadar Hospital Ranchi: घायल युवक को कहां किया गया रेफर?
उधर, डॉक्टरों ने बताया कि युवक को सिर में गंभीर चोट लगी है. उसकी चिंताजनक स्थिति को देखते हुए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया है. इस मामले में समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष की ओर से थाने में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं करवायी गयी है. घायल युवक के परिजन अब भी लोअर बाजार थाने में हैं.
इसे भी पढ़ें
झारखंड में मानसून सक्रिय, 2-3 अक्टूबर तक संताल परगना समेत कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
रांची के डोरंडा थाने में सुबह 9 बजे सांप मिलने से हड़कंप, ऐसे किया गया रेस्क्यू
2 दिन बाद बंगाल की खाड़ी में बनेगा लो प्रेशर एरिया, 7 दिन तक कैसा रहेगा मौसम, यहां जानें
