Ranchi news : आरपीएफ ने चलाया जांच अभियान
जांच के दौरान किसी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई
रांची. रांची रेल मंडल के कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर लोहरदगा आरपीएफ पोस्ट के अधिकारियों ने स्टेशन परिसर में जांच अभियान चलाया. स्टेशन एरिया तथा पार्किंग जोन में जांच के दौरान किसी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई. पार्किंग स्टाफ से पूछताछ करने पर यह जानकारी मिली कि पार्किंग क्षेत्र में कोई भी वाहन लंबे समय से खड़ा नहीं है. आरपीएफ के अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली कार ब्लास्ट की घटना काे लेकर रेलवे प्रशासन की ओर से सावधानियां बरती जा रही है.
स्प्रिट व शराब जब्त, चार लोग गिरफ्तार
रांची. शराब के अवैध काराेबार के खिलाफ उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार को अभियान चलाया. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत लोवाडीह से 100 लिटर स्प्रिट के साथ विवेक कुमार को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा मनोज कुमार को देसी शराब के साथ पकड़ा गया. टीम ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से देसी शराब के साथ दो और लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों में मुकेश महतो, राजेश साहू शामिल हैं. उत्पाद विभाग की टीम ने 100 लीटर अवैध स्प्रिट व 120 लीटर देसी शराब भी जब्त की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
