रॉकमैंस प्रीमियर लीग की शुरुआत, चैलेंजर्स व टाइटंस जीते

रॉकमैंस प्रीमियर लीग की शुरुआत, चैलेंजर्स व टाइटंस जीते

By Prabhat Khabar | May 16, 2024 10:51 PM

रांची. रॉकमैंस प्रीमियर लीग की शुरुआत गुरुवार को हुई. पहले मैच में चैलेंजर्स ने सनराइजर्स को चार विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स ने 20 ओवर में 10 विकेट पर 160 रन बनाये. इसमें अवनीश ने 65, आशीष ने 20 रन बनाये. वरनित शाहदेव ने तीन, इजाजुल व अमन ने दो-दो विकेट लिए. जवाब में चैलेंजर्स की टीम ने 19.1 ओवर में 162 रन बनाकर मैच जीता. इसमें साकेत ने 50, अर्जुन ने 28 व सौरव ने 28 रन बनाये. विनित शाहदेव मैन ऑफ द मैच बने. वहीं दूसरे मैच में टाइटंस ने नाइट राइडर्स को सात विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 149 रन बनाये. इसमें आर्यंन ने 46, समीर ने 42 रन बनाये. मरूफ व मनीष ने तीन-तीन विकेट लिए. जवाब में टाइटंस ने 15.5 ओवर में तीन विकेट पर 151 रन बनाकर मैच जीता. इसमें नीरज ने 61 व अंकित ने 41 रन बनाये. मनीष राणा मैन ऑफ द मैच बने.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version