Political news : वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर से मिला युवा राजद का प्रतिनिधिमंडल

वित्त मंत्री ने राजद द्वारा दिये गये सुझावों पर गंभीरता से विचार करने की बात कही.

By RAJIV KUMAR | June 8, 2025 12:07 AM

रांची. झारखंड प्रदेश युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रतिनिधिमंडल ने वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर से मुलाकात की. सदस्यों ने राज्य से जुड़े आर्थिक व जनहित के मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने वित्त मंत्री से राज्य में रोजगार सृजन के लिए बजट आवंटन करने, ग्रामीण विकास योजनाओं में तेजी लाने, पिछड़े एवं आदिवासी इलाकों के लिए विशेष आर्थिक नीति तैयार करने, जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करने व बढ़ती महंगाई पर नियंत्रण रखने का आग्रह किया. वित्त मंत्री ने राजद द्वारा दिये गये सुझावों पर गंभीरता से विचार करने की बात कही. मुलाकात के दौरान युवा राजद अध्यक्ष रंजन कुमार यादव, राजद प्रदेश प्रवक्ता डॉ मनोज, युवा राजद प्रवक्ता क्षितिज मिश्र व डॉ आरके सोनी मौजूद थे.

मेरा अधिकार राष्ट्रीय दल चलायेगा सदस्यता अभियान

रांची.

मेरा अधिकार राष्ट्रीय दल (मर्द) द्वारा पूरे राज्य में सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. इसका शुभारंभ शनिवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष धनंजय कुमार भगत ने किया. श्री भगत ने कहा कि पार्टी की सदस्यता सिर्फ वही महिला/पुरुष लें, जो भारत के संस्कार और संस्कृति व पारिवारिक मूल्यों की रक्षा के लिए समर्पित हैं. पार्टी वार्ड स्तर से लेकर मंडल स्तर तक पदाधिकारियों का चुनाव कर रही है व स्थानीय स्तर पर समितियों का गठन भी कर रही है. इसलिए नेक व सच्चे लोग पार्टी से जुड़ कर देश को आगे ले जा सकते हैं. मौके पर पूनम कुमारी, शिबू भट्टाचार्य, रवि कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है