Political news : राजद मजबूती से लड़ेगा नगर निकाय चुनाव, नेताओं को दी जायेगी क्षेत्रवार जिम्मेवारी

प्रदेश राजद की राज्य परिषद की बैठक में लिया गया निर्णय. नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष संजय यादव को सौंपा गया प्रमाण पत्र.

By RAJIV KUMAR | June 19, 2025 5:58 PM

रांची. प्रदेश राजद मजबूती से नगर निकाय चुनाव लड़ेगा. इसके लिए नेताओं को क्षेत्रवार जिम्मेवारी सौंपी जायेगी. रांची जिला को मजबूत करने के लिए नेताओं को टास्क दिया जायेगा. नगर निकाय चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं की जीत सुनिश्चित कराने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया जायेगा. यह निर्णय गुरुवार को प्रदेश राजद अध्यक्ष संजय सिंह यादव की अध्यक्षता में हुई राज्य परिषद की बैठक में लिया गया.

बैठक में पांच जुलाई को राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद सितंबर-अक्तूबर माह तक 10 जिला सम्मेलन व 24 जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इसकी शुरुआत देवघर व जमशेदपुर से की जायेगी. वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार-प्रसार व जनसंपर्क अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में राज्य निर्वाचन पदाधिकारी गिरधारी गोप ने नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव को प्रमाण पत्र सौंपा.

संगठन को पंचायत स्तर पर मजबूत बनायें : संजय

प्रदेश राजद अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने कहा कि पार्टी पदाधिकारी संगठन को पंचायत स्तर पर मजबूत बनाने का काम करें. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद की विचारधारा और पार्टी के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें. बैठक में विधायक सुरेश पासवान, नरेश प्रसाद सिंह, पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता, सुभाष यादव, कैलाश यादव, डॉ मनोज कुमार, मनोज पांडेय, रंजन यादव, मंजू शाह, संजय रंजन, कलामुद्दीन खान, श्रीराम यादव, श्यामदास सिंह, आबिद अली, अर्जुन यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है