RIMS: रिम्स प्रबंधन ने स्वास्थ्य विभाग को सरेंडर किये 2.40 करोड़ रुपये, जानिये क्या है कारण

RIMS: रिम्स ने स्वास्थ्य विभाग को योजना मद में दो करोड़ 40 लाख रुपये सरेंडर किये हैं. इस राशि से पुरानी बिल्डिंग के भवन के जीर्णोद्धार की योजना बनायी गयी थी. लेकिन स्वास्थ्य विभाग से अनुमति नहीं मिलने के कारण अस्पताल प्रबंधन ने पैसे वापस लौटा दिया.

By Rupali Das | June 24, 2025 9:39 AM

RIMS: रिम्स प्रबंधन ने योजना मद में 2.40 करोड़ रुपये स्वास्थ्य विभाग को सरेंडर कर दिया है. जानकारी के अनुसार, रिम्स द्वारा अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग के भवन के जीर्णोद्धार करने की योजना बनायी गयी थी. लेकिन स्वास्थ्य विभाग से इसकी अनुमति नहीं मिल पायी थी. ऐसे में फंड का पैसा रिम्स के पास पड़ा हुआ था. वहीं, मशीन की खरीदारी भी नहीं हो पायी थी.

जर्जर है पुरानी बिल्डिंग

इस कारण रिम्स प्रबंधन ने विभाग को पूरी राशि वापस लौटा दी है. अब नये फंड की स्वीकृति होने पर रिम्स को दोबारा से राशि मुहैया करा दी जायेगी. हालांकि, रिम्स की पुरानी बिल्डिंग काफी जर्जर है, जिसे जीर्णोद्धार की जरूरत है. इस बिल्डिंग की लिफ्ट भी खराब है. इसके साथ ही बारिश के मौसम में यहां जलजमाव भी होता है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अस्पताल के बेसमेंट में जमा हो जाता है पानी

मालूम हो कि बारिश के दौरान रिम्स की पुरानी बिल्डिंग की बेसमेंट में बरसात का पानी जमा हो जाता है. पानी निकलने की कोई ठोस व्यवस्था नहीं होने के कारण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न होती है. फिर बेसमेंट में जमा गंदे पानी से बदबू आना शुरू हो जाती है. इससे मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानी होती है.

इसे भी पढ़ें भारी बारिश से जलजमाव हो तो तुरंत करें इस नंबर पर शिकायत, अलर्ट मोड में रांची नगर निगम

पुराने भवन के लिफ्ट भी जर्जर

इसके साथ ही रिम्स के पुराने भवन में दर्जनों लिफ्ट लगे हैं, लेकिन मेंटेनेंस के अभाव में सभी जर्जर हो चुके हैं. 3 जून को रिम्स की जर्जर लिफ्ट में दो बच्चे फंस गये थे. इनमें से एक मरीज था. हालांकि, घटना के बाद रिम्स प्रबंधन ने मामले में एक्शन लेते हुए लिफ्ट की मेंटनेंस करने वाली कंपनी को नोटिस जारी किया था. इसमें सभी लिफ्ट की जांच और मरम्मत करने के निर्देश दिये गये थे.

इसे भी पढ़ें

बाबा नगरी में स्पर्श पूजा के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़, लाखों श्रद्धालुओं ने किया बाबा का जलाभिषेक

Heavy Rain Havoc: रांची में झमाझम बारिश से जलजमाव, कई इलाकों में घुटनों तक भरा पानी, डीसी ने दिये ये निर्देश

Shravani Mela 2025: देवघर में 5 जुलाई तक पूरी होगी श्रावणी मेले की तैयारी, श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर सुविधा