Ranchi News : रिम्स के फिजियोथेरेपी विभाग में अधिकांश मशीनें खराब, मरीजों को होती है परेशानी
अधीक्षक और उपाधीक्षक-टू के निरीक्षण में फिजियोथेरेपी विभाग में मिलीं कई खामियां.
रांची. रिम्स के फिजियोथेरेपी विभाग में प्रतिदिन 60 मरीजों को परामर्श दिया जाता है. यहां ओपीडी के अलावा वार्ड में भर्ती मरीज फिजियोथेरेपी कराने आते हैं. लेकिन, मरीजों की संख्या के हिसाब से यहां उतनी मशीनें नहीं हैं. ऐसे में मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ता है. वहीं, जो मशीनें हैं, उनमें से अधिकांश खराब हैं. अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरुआ और उपाधीक्षक-टू डॉ राजीव रंजन के निरीक्षण में यह खामियां उजागर हुई हैं. निरीक्षण के दौरान फिजियोथेरेपी विभाग के इंचार्ज डॉ विनय प्रभात भी मौजूद थे.
मशीनों की सूची तैयार करने का निर्देश
विभाग में कार्यरत चिकित्सक डॉ राकेश रंजन और डॉ देवेंद्र मुंडा ने अधिकारियों को बताया कि पर्याप्त संख्या में मशीनें उपलब्ध नहीं हैं. कुछ मशीनें खराब हो गयी हैं. वहीं, बरसात में जलजमाव की स्थिति हमेशा बनी रहती है. इस पर अधीक्षक और उपाधीक्षक ने मशीनों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है. ताकि, समय पर उसकी खरीदारी की जा सके. निरीक्षण के वक्त पीएचइडी के सहायक अभियंता केके मिश्रा भी मौजूद थे. अधीक्षक ने श्री मिश्रा को यथाशीघ्र जलजमाव से निबटने का निर्देश दिया. वहीं, विभाग का शौचालय भी जर्जर अवस्था में है. इसके अलावा सर्जिकल स्टोर में भी जलजमाव की स्थिति पायी गयी. इसके लिए भवन निर्माण विभाग और पीडब्ल्यूडी को सुधार के लिए प्रतिवेदन देने को कहा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
