RIMS-2 Protest: चंपाई सोरेन को हाउस अरेस्ट करना लोकतंत्र पर काला धब्बा, बोले केंद्रीय मंत्री संजय सेठ
RIMS-2 Protest: नगड़ी में ‘हल जोतो, रोपा रोपो’ आंदोलन से पहले चंपाई सोरेन को हाउस अरेस्ट किये जाने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने कहा है कि चंपाई सोरेन को अरस्ट करना लोकतंत्र पर काला धब्बा है. वहीं, बाबूलाल मरांडी ने इसे लोकतंत्र की हत्या बताया. कहा कि सशक्त विपक्ष के रूप में भाजपा हमेशा आदिवासी समाज के हक की लड़ाई लड़ रही है.
RIMS-2 Protest: झारखंड में प्रस्तावित रिम्स-2 (राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेंज द्वितीय) के निर्माण स्थल पर जारी विरोध प्रदर्शन के बीच चंपाई सोरेन को हाउस अरेस्ट कर लिया गया. रविवार को चंपाई सोरेन नगड़ी में किसानों की जमीन पर हल चलाने वाले थे. इससे पहले उनको हाउस अरेस्ट किये जाने की भाजपा ने तीव्र निंदा की है. केंद्रीय मंत्री संजय सेठ से लेकर झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने इसका विरोध किया है.
‘रिम्स-2 के नाम पर खेती योग्य जमीन को बर्बाद करने का हो रहा प्रयास’
केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि नगड़ी के आदिवासी मूलवासी किसानों के हक में आवाज उठाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को हाउस अरेस्ट करना लोकतंत्र पर काला धब्बा है. रिम्स-2 के नाम पर जिस तरह खेती योग्य जमीनों को बर्बाद करने का प्रयास किया जा रहा है, यह जनहित के लिए किसी भी रूप में अच्छा नहीं है.
झारखंड सरकार ने दिया तानाशाही का परिचय – संजय सेठ
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को हाउस अरेस्ट करके झारखंड की सरकार ने तानाशाही का परिचय दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य में एक प्रकार से अघोषित आपातकाल का युग चल रहा है. व्यवस्थाएं सुधारने की बजाय शासन-प्रशासन तानाशाही पर उतर आया है, जो किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बाबूलाल मरांडी बोले- यह सरासर लोकतंत्र की हत्या
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को घर में पुलिस द्वारा नज़रबंद किये जाने की सूचना है. यह सरासर लोकतंत्र की हत्या है. विपक्ष का धर्म है कि वह जनता के साथ खड़ा हो और उनके अधिकारों की रक्षा करे. भारतीय जनता पार्टी, झारखंड में एक सशक्त विपक्ष के रूप में हमेशा आदिवासी समाज के हक की लड़ाई लड़ रही है.
‘आदिवासी समाज के अधिकार और उनकी जमीन की रक्षा करेगी भाजपा’
बाबूलाल मरांडी ने कहा, हेमंत सरकार कान खोलकर सुन ले, आदिवासियों की एक इंच जमीन भी लूटने नहीं देंगे. भाजपा हर परिस्थिति में आदिवासी समाज के अधिकार और उनकी जमीन की रक्षा करेगी.
इसे भी पढ़ें : हाल मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट का : 2 साल बाद भी सीएम स्कूल ऑफ एक्सलेंस के वेबसाइट अपडेट नहीं, लोग परेशान
हेमंत सरकार के डर और बौखलाहट का प्रतीक : योगेंद्र प्रताप
भाजपा नेता योगेंद्र प्रताप ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को हाउस अरेस्ट करना हेमंत सरकार के डर और बौखलाहट का प्रतीक है. सत्ता के अहंकार में चूर होकर जन आंदोलनों को अधिक समय तक नहीं दबा सकियेगा हेमंत बाबू. जनता के गुस्से का ज्वार आपकी सरकार को भस्म कर देगी.
इसे भी पढ़ें
24 घंटे की भारी बारिश से हटिया डैम ओवर फ्लो, नदियों में ऊफान, रिहायशी इलाके जलमग्न
Aaj Ka Mausam: 24 अगस्त को झारखंड के 15 जिलों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट
