RIMS-2 विवाद: चंपाई सोरेन को किया गया हाउस अरेस्ट, नगड़ी में आज चलाने वाले थे हल

RIMS 2 Controversy: नगड़ी में हल जोतने के लिए जाने से पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और सरायकेला-खरसावां जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा समेत कई नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है.

By Dipali Kumari | August 24, 2025 12:05 PM

RIMS 2 Controversy | प्रताप मिश्रा: राजधानी रांची के कांके स्थित नगड़ी में प्रस्तावित रिम्स-2 की भूमि पर आज रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता चंपाई सोरेन ने ‘हल जोतो, रोपा रोपो’ कार्यक्रम के तहत हल चलाने का ऐलान किया है. लेकिन, नगड़ी पहुंचने से पहले ही चंपाई सोरेन को मोरहाबादी स्थित सरकारी आवास में हाउस अरेस्ट कर लिया गया.

चंपाई सोरेन समेत कई नेता हाउस अरेस्ट

पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, सरायकेला-खरसावां जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा सहित कई अन्य नेताओं को नगड़ी पहुंचने से रोकने के लिए मोरहाबादी स्थित सरकारी आवास में प्रशासन ने हाउस अरेस्ट किया है. मालूम हो आज ‘हल जोतो, रोपा रोपो’ कार्यक्रम के तहत चंपाई सोरेन और अन्य नेताओं समेत हजारों की संख्या में ग्रामीणों का नगड़ी में प्रस्तावित रिम्स-2 की भूमि पर हल चलाकर विरोध जताने का कार्यक्रम था.

क्या है पूरा मामला?

मालूम हो नगड़ी और आसपास के गांवों में रिम्स-2 के लिए चिह्नित जमीन पर खेती करने से रैयतों को रोके जाने और कांटेदार तारों से घेराबंदी किये जाने से ग्रामीणों में नाराजगी है. नगड़ी जमीन बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर ग्रामीण कई दिनों से आंदोलन की तैयारी में जुटे हैं. समिति ने आसपास के गांवों के किसानों को इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का न्योता दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बहुत पहले जमीन का अधिग्रहण किया गया था. पर जब यहां कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ, तो इस जमीन पर स्वाभाविक दावा रैयतों का है.

इसे भी पढ़ें

रांची में बड़ा हादसा! चलते ऑटो पर गिरा विशालकाय पेड़, चालक की मौत

नहीं थम रही बारिश! खोले गए पतरातू डैम के 6 फाटक, आसपास के इलाकों में बाढ़ की संभावना

RIMS-2 विवाद: आज नगड़ी में होगा महाजुटान! चंपाई सोरेन चलायेंगे हल; बैरिकेडिंग, वाटर कैनन के साथ प्रशासन अलर्ट