अखरा संस्कृति को बचाने का लिया संकल्प
गेतलसूद के ब्लौरा व राजाडेरा के चमघाटी में बुधवार को सोहराय जतरा का आयोजन किया गया.
अनगड़ा.
गेतलसूद के ब्लौरा व राजाडेरा के चमघाटी में बुधवार को सोहराय जतरा का आयोजन किया गया. पाहन ने पूजा अर्चना की. ब्लौरा में मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जैलेन्द्र कुमार, विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजूर, भाजपा के महिला मोरचा की जिलाध्यक्ष नेहा सिंह, रामसाय मुंडा, प्रमुख दीपा उरांव, मुखिया शांति मुंडा, श्रवण मुंडा, एतवा उरांव, साकिर अंसारी, शिवदास गोस्वामी, छोटेलाल महतो थे. श्री कुमार ने कहा कि अखरा संस्कृति झारखंड की सांस्कृतिक पहचान है, उसे बचाने की जरूरत है. जतरा में लेंभाटोली, परासटोली, करंजटोली, भाकुटुंगरी, बजरंग चौक, ब्लौरा, रेशम, बीसा की खोड़हा टीम शामिल हुई. सभी ने अखरा संस्कृति को बचाने का संकल्प लिया. जतरा में शामिल सभी खोड़हा टीमों को नकद व सरना झंडा देकर पुरस्कृत किया गया. अध्यक्षता गौरीशंकर मुंडा व संचालन उत्तम महतो ने की.चमघाटी जतरा में प्रमुख दीपा उरांव, पारसनाथ उरांव, संध्या बांडो, उमेश महतो सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
