नंबर वन यूनियन बने रहने के लिए और जिम्मेदारी से काम करने की जरूरत : गोल्टेन
जनता मजदूर संघ चूरी शाखा कमेटी की बैठक सोमवार को चूरी परियोजना कार्यालय कैंटीन में हुई.
डकरा. जनता मजदूर संघ चूरी शाखा कमेटी की बैठक सोमवार को चूरी परियोजना कार्यालय कैंटीन में हुई. अध्यक्षता डीपी सिंह ने की. बैठक में चूरी शाखा कमेटी के कार्यप्रणाली पर चर्चा कर सदस्यता अभियान में संतोषजनक प्रदर्शन करने को लेकर कमेटी पदाधिकारी की प्रशंसा की गयी. पदाधिकारियों ने अगले अभियान में और अच्छा प्रदर्शन का भरोसा दिलाया. बाद में चूरी शाखा कमेटी का पुनर्गठन किया गया, जिसमें दीपक कुमार अध्यक्ष, सुमित कुमार उपाध्यक्ष, तपेश्वर कुमार यादव सचिव, दिनेश नोनियां संयुक्त सचिव, अनिल कुमार महतो सह सचिव, राजन यादव संगठन मंत्री, संजय कुमार सह संगठन सचिव, रावेल सिंह कोषाध्यक्ष, विकास कुमार वर्मा सह कोषाध्यक्ष एवं विपिन साव, सुनील कुमार नाहक, भुवन भुइयां, विक्की महंता, अजीत कुमार, सोनवा देवी, संतोष कुमार महतो को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया. पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद एरिया सचिव गोल्टेन प्रसाद यादव ने कहा कि हमलोग पिछले तीन साल से लगातार एरिया का नंबर वन यूनियन हैं, यह मजदूरों का भरोसा है. इसलिए मजदूरों के हक अधिकार के लिए सजग रहकर काम करने की जरूरत है, ताकि उनका विश्वास बना रहे. इस अवसर पर संगठन से जुड़े दर्जनों लोग मौजूद थे.
जनता मजदूर संघ की चूरी शाखा कमेटी का पुनर्गठन किया गया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
