रैविमो ने केडीएच परियोजना कार्यालय के समक्ष दिया धरना, 14 सूत्री मांग पत्र सौंपे
रैयत विस्थापित मोर्चा के बैनर तले केडीएच परियोजना कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया.
खलारी. रैयत विस्थापित मोर्चा के बैनर तले केडीएच परियोजना कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया. शाखा सचिव प्रभाकर गंझू ने अध्यक्षता की. धरना में एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता मुख्य रूप से उपस्थित थे. धरना को संबोधित करते हुए एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता ने कहा कि अब क्षेत्र के रैयत विस्थापित जाग चुके हैं और अन्याय व शोषण बर्दाश्त नहीं करेंगे. कहा कि रैयत विस्थापित अपने हक अधिकार के लिए कमर कस चुके हैं और अब प्रबंधन के द्वारा रैयत विस्थापित की उपेक्षा की गयी और उनका अधिकार छीनने की कोशिश हुई, तो खदान चलाना मुश्किल हो जायेगा. धरना को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया. संचालन मोर्चा के प्रवक्ता रामलखन गंझू ने किया. वक्ताओं में मुख्य रूप में रंथू उरांव, जगरनाथ महतो, अमृत भोगता, जालिम सिंह, शिवनारायण लोहरा, प्रकाश महतो, सुनील यादव, सोनू गंझू, सलामत अंसारी, राजकुमार सिंह, अनिकेत गंझू समेत कई लोगों शामिल है. धरना के अंत में केडीएच परियोजना पदाधिकारी को मोर्चा की ओर से 14 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. प्रमुख मांगों में विश्रामपुर के मूल रैयतों का सत्यापन कर शीघ्र नौकरी देना, हैवी ब्लास्टिंग पर रोक लगाना और क्षतिग्रस्त घरों का मुआवजा देना, आर एंड आर पॉलिसी के तहत मोर्चा की सहमति से ही नियुक्ति पत्र जारी करना, दुलार गंझू की शेष भूमि का मुआवजा भुगतान करना, जेहलीटांड-बड़कीटांड-विश्रामपुर के रैयतों का एकसाथ विस्थापन करना, जेहलीटांड पुल की मरम्मत करना, जामुन दोहर विस्थापितों को तीन डिसमिल जमीन उपलब्ध कराना तथा केडीएच कार्यालय से केकराही गढ़ा तक पैदल मार्ग बनाना शामिल है. धरना में किसुन गंझू, सिपता गंझू, धर्मराज गंझू, गुड़ु गंझू, मिलु गंझू, जयराम गंझू, जीतन गंझू, बालजीत गंझू, सुशील उरांव, मेघु गंझू, लड्डू सिंह, छोटू गंझू, रामदास उरांव, तौहीद अंसारी, नसीम अंसारी, इसराइल अंसारी, नीलेश गंझू, बालेश्वर गंझू, मनीता देवी, सुनीता देवी, भारती देवी, बसंती देवी, सोनी देवी, भुक्नी देवी सहित बड़ी संख्या में विस्थापित उपस्थित थे.
रैयत विस्थापित जाग चुके हैं, अन्याय व शोषण बर्दाश्त नहीं करेंगे : बिगन सिंह भोगता
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
