रांची विवि ने सफलतापूर्वक एसएसआर किया अपलोड, ए प्लस प्लस ग्रेड लाने का है प्रयास

रांची विवि द्वारा सेल्फ स्टडी रिपोर्ट नैक एक्रिडिएशन के लिए अपलोड कर दी गयी. कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने अपलोड करने के बाद हाथ जोड़ कर प्रणाम किया और उम्मीद जतायी कि रांची विवि को ए प्लस प्लस ग्रेड मिल जायेगा.

By Prabhat Khabar | May 4, 2024 12:20 AM

रांची (विशेष संवाददाता). रांची विवि द्वारा सेल्फ स्टडी रिपोर्ट (एसएसआर) शुक्रवार को नैक एक्रिडिएशन के लिए सफलतापूर्वक अपलोड कर दिया गया. कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने अपलोड करने के बाद हाथ जोड़ कर प्रणाम किया और उम्मीद जतायी कि रांची विवि को ए प्लस प्लस ग्रेड मिल सके. इससे पूर्व शुक्रवार को सिंडिकेट की आपात बैठक में एसएसआर पर मुहर लगायी गयी. शाम में अपलोड करते समय विवि के सभी वरीय पदाधिकारी सहित इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस (आइक्यूएसी) के सभी सदस्य भी उपस्थित थे.

डॉ स्मृति सिंह ने बताया कि नैक मूल्यांकन के लिये स्व-मूल्यांकन रिपोर्ट (एसएसआर) को तैयार करना और उसे अपलोड करना सबसे महत्वपूर्ण कार्य होता है. इसे रांची विवि ने सफलतापूर्वक समय पर पूरा किया. एसएसआर अपलोड करने के लिए नैक ने 45 दिनों का समय दिया था. आइक्यूएसी टीम ने रिपोर्ट तैयार की. यह रिपोर्ट पांच शैक्षणिक वर्षों (18-19 से 22-23) का मूल्यांकन कर बनायी गयी है. डॉ सिंह ने बताया कि आठ फरवरी 2024 को आइआइक्यूए जमा किया था और 21 मार्च को नैक ने इसे अनुमोदित कर दिया. कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि विवि में क्वालिटी एडुकेशन, शोध, स्टार्टअप, छात्राओं के लिए सुविधा जैसे विषयों पर जोर दिया गया है. साथ ही सेमिनार, शिक्षकों के विकास, युवा गतिविधियों को प्रोत्साहन, पेटेंट, ऑनलाइन अध्यापन, वर्कशॉप जैसे विषयों को विशेष कर शामिल किया गया है. रिपोर्ट अपलोड होने के बाद विवि अब नैक से मूल्यांकन कराने के लिये तैयार है.

रिपोर्ट तैयार करनेवाली टीम

एसएसआर तैयार करने के लिए कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया. इस टीम में डॉ शिप्रा कुमारी, डॉ स्मृति सिंह, डॉ सोनी तिवारी, डॉ नीरज, डॉ राजकुमार सिंह, डॉ विनोद महतो, डॉ बीआर झा, डॉ ब्रजेश कुमार, डॉ बीएन सिन्हा, सुमन, फरहान, दीपक व अन्य शामिल हैं. कुलपति स्वयं एक-एक रिपोर्ट का बारीकी से अध्ययन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version