Ranchi News : बारिश से राजधानी रांची की सड़कें बनीं तालाब, घरों में घुसा पानी

शहर की प्रमुख सड़कों पर पानी जमा हो गया और कई निचले मोहल्ले में पानी भर गया. इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा.

By RAJIV KUMAR | May 29, 2025 12:53 AM

रांची.

राजधानी में बुधवार की दोपहर झमाझम बारिश हुई. इससे जहां लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली, वहीं कई जगहों पर जल जमाव की स्थिति भी उत्पन्न हो गयी. शहर की प्रमुख सड़कों पर पानी जमा हो गया और कई निचले मोहल्ले में पानी भर गया. इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा. कई जगहों पर बारिश का पानी घरों में भी घुस गया. बारिश के कारण मेन रोड में सड़क पर पानी बहने लगा. हरमू, हिनू, मोरहाबादी, बरियातू, रातू, कांके आदि जगहों पर बारिश हुई.

इन इलाकों में भरा पानी

बारिश के कारण हरमू रोड का भुईयां टोली जलमग्न हो गया. प्रगति सदन से नेहरू पार्क कचहरी रोड तक सड़क पर पानी जमा हो गया. वहीं, हलधर प्रेस गली व सेवा सदन अस्पताल के पास भी सड़क पर नाली का गंदा पानी जमा हो गया. इससे वाहन चालकों और राहगीरों को काफी परेशानी हुई.

बड़ा तालाब में घुसने लगा नाली का गंदा पानी

बारिश के कारण बड़ा तालाब बिजली ऑफिस से पुरानी रांची जाने वाला रास्ता जलमग्न हो गया. बड़ा तालाब के पास नाली का पानी भर कर बिना फिल्टर हुए सीधे तालाब में जा रहा था. वहां लगा हुआ फाटक भी खोल दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है