रांची में मौत का कहर, फुटबॉल मैच देखकर लौट रहे जीजा और साले की अज्ञात वाहन ने लील ली जिंदगी
Ranchi Road Accident: रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के रायसा मोड़ के पास रविवार देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार जीजा–साला की मौत हो गई. दोनों युवक फुटबॉल मैच देखकर लौट रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Ranchi Road Accident, नामकुम, (राजेश वर्मा): रांची के नामकुम थाना क्षेत्र स्थित रायसा मोड़ के पास रविवार देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान संजय मुंडा (25), पिता गंगाराम मुंडा, हरबुल नामकुम निवासी और सुकरा मुंडा, पिता कुंवर मुंडा, लुदुंगबेडा बुढ़मू निवासी के रूप में की गयी है.
फुटबॉल मैच देखकर लौट रहे थे दोनों
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक ब्यांगडीह गांव में आयोजित फुटबॉल मैच देखने गए थे. लौटते वक्त वे बाजार भी गए और रात में वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान रायसा मोड़ के पास पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
हादसे के बाद वाहन चालक फरार
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के बाद वाहन चालक तुरंत मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और पूर्व मुखिया महादेव मुंडा को दी. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. सोमवार को शव परिजनों को सौंप दिया गया.
रिश्ते में जीजा–साला थे दोनों मृतक
मृतक संजय के पिता गंगाराम मुंडा ने बताया कि दोनों खेती-बाड़ी करते थे और रिश्ते में जीजा–साला थे. संजय के चचेरे भाई की शादी सुकरा की बहन से हुई है. सुकरा इन दिनों हरबुल में मेहमानी आया था और संजय के साथ ही रह रहा था. ग्रामीणों ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए फरार वाहन चालक को जल्द पकड़ने की मांग की है. पुलिस घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों की जांच कर रही है.
Also Read: धनबाद की बंद खदान बनी मौत की खाई, 2 मजदूरों की गयी जान, विधायक ने पुलिस पर लगाया बड़ा आरोप
