कांके बना रांची प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का विजेता

कांके नाइट राइडर्स ने अपर बाजार को हरा कर दूसरी बार खिताब अपने नाम किया.

By Prabhat Khabar Print | May 13, 2024 10:22 PM

रांची. खेलगांव के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में आयोजित कैनवास क्रिकेट टूर्नामेंट रांची प्रीमियर लीग (आरपीएल) का फाइनल रविवार को खेला गया. फाइनल में कांके नाइट राइडर्स ने अपर बाजार को हरा कर दूसरी बार खिताब अपने नाम किया. ऐस स्पोर्ट्स के तत्वावधान में आयोजित इस लीग के दूसरे सीजन में कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया. वहीं इसके समापन के अवसर पर रविवार रात को मदर्स डे पर महिलाओं का प्रदर्शनी क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया गया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि डीआइजी नौशाद आलम ने विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर डॉ असलम परवेज, पूर्व रणजी क्रिकेटर मन्नान सिद्दकी, चंदन तिवारी, बसंत सिंह, निशांत, प्रशांत शुक्ला, रवि प्रकाश सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version