Ranchi News: रिम्स की नर्सिंग छात्रा का नहाते हुए वीडियो बनाने वाला युवक गिरफ्तार

Ranchi News: रांची में बीएससी नर्सिंग की छात्रा की नहाते समय वीडियो बनाने का एक मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वीडियो बनाने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. छात्रा रिम्स में बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है.

By Dipali Kumari | July 11, 2025 10:25 AM

Ranchi News: राजधानी रांची में बीएससी नर्सिंग की छात्रा की नहाते समय वीडियो बनाने का एक मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वीडियो बनाने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक का नाम मनीष कुमार उर्फ लिलूवा बताया गया है.घटना कल गुरुवार दोपहर करीब 2:30 बजे की है. छात्रा रिम्स में बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है.

छात्रा के पड़ोस में किराये पर रह रहा था युवक

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, जोड़ा तालाब स्थित उसी मोहल्ले में छात्रा के पड़ोस में किराये पर रह रहा था. जानकारी के अनुसार पीड़िता जब बाथरूम में नहा रही थी, उसी दौरान आरोपी ने खिड़की का शीशा हटाकर वीडियो बनाना शुरू कर दिया. छात्रा को इस हरकत का आभास होते ही उसने शोर मचाया, जिसके बाद युवक मौके से भाग निकला.

देर रात खुद थाने पहुंचा युवक

मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत बरियातू थाना को सूचित किया. पुलिस मौके पर पहुंची और फरार आरोपी के पिता को हिरासत में लिया. पिता के कहने पर युवक रात में खुद थाने पहुंचा, जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और पिता को छोड़ दिया गया.

इसे भी पढ़ें

Traffic Alert: श्रावणी मेले को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव, हर रविवार-सोमवार इन रूटों पर वाहनों की नो एंट्री

Ramgarh News: खुला नाला बना मौत का कुआं, डूबने से बच्चे की मौत, घर में मची चीख-पुकार

Cabinet Meeting: आज झारखंड कैबिनेट की बैठक, 1 अगस्त से शुरू हो सकता है मॉनसून सत्र