नशे की वजह से होती है अपराध की शुरुआत, झारखंड को पंजाब बनने से रोकना जरूरी, बोले ग्रामीण एसपी
Ranchi News: झारखंड के सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से अफीम की खेती होती है. पुलिस हर साल अफीम की खेती करने वालों के खिलाफ अभियान चलाती है. अफीम की खेती को नष्ट करती है. बावजूद इसके नशे की खेती बंद होने का नाम नहीं ले रहे. नशे के कारोबारी बाज नहीं आ रहे. रांची पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे लोगों की सूचना पुलिस को दें, ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके.
Table of Contents
Ranchi News|नामकुम (रांची), राजेश वर्मा : रांची के ग्रामीण एसपी ने कहा है कि नशे की वजह से अपराध की शुरुआत होती है. इसलिए नशा को रोकना जरूरी है. उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड को पंजाब बनने से रोकना होगा. ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर अफीम की खेती के विरुद्ध जागरूकता अभियान कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
डीएसपी मुख्यालय की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम
कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड सभागार में डीएसपी मुख्यालय प्रथम अमर कुमार पांडेय की अध्यक्षता में हुआ. ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने कहा कि नशे की आदत लगने के बाद पैसे के लिए लोग अपराध का रास्ता चुनते हैं. हम सबकी जिम्मेदारी है कि झारखंड की हालत पंजाब की तरह न होने दें. जरूरी है कि नशें के विरुद्ध जनप्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारी को समझें, अभियान में सहयोगी बनें एवं जागरूकता फैलायें.
अफीम की खेती के खिलाफ चलेगा बड़ा अभियान
उन्होंने कहा कि पिछले साल सभी के सहयोग से अफीम की खेती के खिलाफ बड़ा अभियान चला था. इस बार भी अभियान चलेगा. उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार करने वालों की सूचना पुलिस को दें. सूचना गोपनीय रखी जायेगी.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
डीएसपी बोले- वर्तमान और भविष्य को बर्बाद कर देता है अफीम
डीएसपी मुख्यालय प्रथम अमर कुमार पांडेय ने कहा कि सूदूर ग्रामीण क्षेत्रों में अफीम की खेती के विरुद्ध जनप्रतिनिधियों का सहयोग जरूरी है. पुलिस गांवों में जागरूकता कार्यक्रम चलायेगी. अफीम वर्तमान एवं भविष्य दोनों को बर्बाद करता है.
अफीम से बर्बाद हो जाता है परिवार और समाज – बीडीओ
प्रखंड प्रमुख आशा कच्छप ने कहा कि अफीम की खेती को समाप्त करने के लिए इसमें शामिल लोगों को सरकार की योजनाओं से जोड़ना होगा. बीडीओ विजय कुमार ने कहा कि अफीम की खेती से व्यक्ति, घर, समाज सब बर्बाद हो जाता है. कम समय में ज्यादा लाभ कमाने के लिए अफीम की खेती हाल के दिनों में बढ़ी है. यह सबसे बड़ा रोग है, जिसका उपचार जरूरी है.
सीओ बोले- नशा एवं नशे के कारोबार को त्यागें
अंचल अधिकारी कमल किशोर सिंह ने कहा कि नशा एवं नशे के कारोबार को त्यागने के लिए प्रण लें. उप-प्रमुख ने नशे के कारोबार में शामिल लोगों को सामूहिक रूप से सम्मानित कर उन्हें स्वाभिमानी बनाने का काम करें. ग्रामीण एसपी ने उपस्थित लोगों को नशे का कारोबार नहीं करने की शपथ भी दिलायी.
Ranchi News: जनप्रतिनिधियों को किया गया सम्मानित
सभी जनप्रतिनिधियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. सभी को नशा के कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई, सरकार की योजनाओं से संबंधित पंपलेट का वितरण किया गया. मौके पर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार, जिप सदस्य रीता होरो, मुखिया लक्ष्मी कुमारी, मंडल अध्यक्ष अशोक मुंडा, प्रदीप लकड़ा, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह, कांग्रेस नेता माधो कच्छप, हेमंत लोहार, अनिल वर्मा व अन्य उपस्थित थे.
कार्यक्रम के दौरान बिजली करती रही परेशान
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने अपने विचार रखे. इस दौरान कई बार बिजली कटती रही, जिससे काफी परेशानी हुई. प्रखंड कार्यालय में जेनरेटर की व्यवस्था नहीं होने से अंधेरे में ही सभी को संबोधित करना पड़ा.
इसे भी पढ़ें
पोस्ता की खेती पर रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान
Seraikela Kharsawan News : अफीम से दूरी बनाकर वैकल्पिक खेती को बढ़ावा दें ग्रामीण : एसपी
जिले में अबतक 15 हजार एकड़ से अधिक में लगी अफीम की फसल नष्ट की
Ranchi news : अफीम की आदतन खेती करने वाले पर होगी निरोधात्मक कार्रवाई
