रांची नगर निगम ने गीले और सूखे कचड़े को लेकर बनाया नया नियम, पालन नहीं किया तो बंद होंगी ये सुविधाएं

Ranchi Municipal Corporation: रांची नगर निगम ने कहा है कि अब गीले और सूखे कचड़े को अलग अलग किये बिना नहीं लिया जाएगा. इन निर्देशों का पालन नहीं करने वालों को कई सुविधाओं से वंचित कर दिया जाएगा.

By Sameer Oraon | March 29, 2025 10:06 AM

रांची : रांची नगर निगम ने शहर को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से अहम फैसला लिया है. इसके तहत 1 अप्रैल से गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग किए बिना कूड़ा नहीं उठाया जाएगा. यदि कोई व्यक्ति, सोसाइटी या प्रतिष्ठान बार-बार इस नियम का पालन नहीं करता है, तो उसके घर या सोसाइटी के बाहर लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट किया जाएगा ताकि अन्य लोग भी सतर्क रहें. यदि कोई बार-बार निर्देशों का उल्लंघन करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कदम उठाये जाएंगे.

क्या क्या कार्रवाई हो सकती है

1. पहले नोटिस दिया जाएगा

नियम तोड़ने वालों को पहले नोटिस भेजा जाएगा, जिसमें उन्हें कूड़े के सही निपटान के निर्देश दिये जाएंगे.

2. सेवाएं बंद की जाएंगी

  • यदि नोटिस के बाद भी सुधार नहीं किया गया, तो संबंधित प्रतिष्ठान, सोसाइटी या उसके घर का पानी का कनेक्शन काट दिया जाएगा.
  • इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी बंद कर दी जाएगी. किसी भी की कीमत पर मिक्स कूड़ा नहीं उठाया जाएगा. बार-बार नियम तोड़ने वालों का कूड़ा नहीं लिया जाएगा.

Also Read: राजीव गांधी की हत्या के तर्ज पर PM मोदी पर भी हमले की थी योजना, नक्सली प्रशांत बोस ने किया खुलासा

नियम को कड़ाई से लागू करने के लिए बनायी जाएगी विशेष टीम

रांची नगर निगम के प्रशासक संदीप सिंह ने बताया कि इस नियम को कड़ाई से लागू करने के लिए एक विशेष टीम बनाई जाएगी. 100 फीसदी डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण और स्रोत पर ही कूड़े के पृथक्करण को सुनिश्चित करने के लिए कई अहम फैसले लिए गए हैं. नगर निगम का यह कदम शहर को स्वच्छ बनाने और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए उठाया गया है. सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे गीले और सूखे कूड़े को अलग करें और शहर की स्वच्छता में योगदान दें

नगर निगम चलाएगा स्वच्छता जागरूकता अभियान

नगर निगम ने स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए बड़े स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाने का फैसला किया है. प्रशासक संदीप सिंह ने समीक्षा बैठक में स्वच्छता टीम को निर्देश दिए कि गीले और सूखे कूड़े के अलगाव को सुनिश्चित करने के लिए प्रचार-प्रसार तेज किया जाए.

स्वच्छता जागरूकता बढ़ाने के लिए होंगे ये प्रयास

लोगो को जागरूक करने के लिए मीडिया प्रचार से अखबार, टीवी और रेडियो के माध्यम से लोगों को स्वच्छता नियमों की जानकारी दी जाएगी. सोशल मीडिया अभियान से फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर स्वच्छता से जुड़े संदेश साझा किए जाएंगे. लाउडस्पीकर से प्रचार की जाएगी. नगर के विभिन्न इलाकों में लाउडस्पीकर के जरिये लोगों को जागरूक किया जाएगा. नुक्कड़ नाटक के जरिये सार्वजनिक स्थलों पर नुक्कड़ नाटक आयोजित कर स्वच्छता का महत्व बताया जाएगा. स्वच्छता रथ की सहायता से प्रत्येक वार्ड में स्वच्छता रथ चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा. नगर निगम ने सभी से अपील की है कि वे इस अभियान में सहयोग करें और स्वच्छता को अपनी आदत बनाएं.

इनपुट : लीजा बाखला

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें