Ranchi news : पूर्व मंत्री रामजी लाल सारडा के पुत्र मुकेश का निधन
निधन की सूचना मिलते ही डोरंडा यूनुस चौक के समीप स्थित नाई मोहल्ला आवास में लोगों का पहुंचना शुरू हो गया
रांची. राज्य के प्रथम विधि मंत्री रामजी लाल सारडा के 55 वर्षीय पुत्र मुकेश का गुरुवार को दिन के 10 बजे निधन हो गया. व्यवसायी के साथ वे सामाजिक कार्यों से भी जुड़े थे. परिजन ने बताया कि वे सुबह जिम गये थे, जहां उन्होंने तबीयत ठीक नहीं होने की बात कही. तब उनके साथी उन्हें जिम से पैदल ही पुराने हाइकोर्ट चौक तक लेकर आये . वहां सभी ने जूस पीया. इसके बाद वे लोग अपने घर लौट गये. मुकेश भी अकेले ही घर लौट गये . घर में सीढ़ी चढ़ने के दौरान वे गिर गये. घर में लगे सीसीटीवी में उनकी मां उषा शारदा व पत्नी संगीता ने उन्हें गिरा हुआ पाया. परिजन उन्हें लेकर बिरसा चौक स्थित नारायणी अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके निधन की सूचना मिलते ही डोरंडा यूनुस चौक के समीप स्थित नाई मोहल्ला आवास में लोगों का पहुंचना शुरू हो गया. व्यवसायी सह सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश का अंतिम संस्कार शुक्रवार को हरमू मुक्तिधाम में किया जायेगा. उनके भाई रोहित ने कहा कि शुक्रवार को दिन के 10 बजे उनकी अंतिम यात्रा आवास से हरमू मुक्तिधाम के लिए निकलेगी . पिता,मां व पत्नी की तबीयत खराब
रक्षा राज्य मंत्री सहित अन्य ने शोक प्रकट किया
रामजी लाल सारडा के पुत्र मुकेश के निधन पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने शोक प्रकट किया. वे उनके परिजनों से मिलने उनके आवास पर गये थे. इसके अलावा भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता व मंडल के अध्यक्ष व कार्यकर्ता सहित अन्य लोगों ने शोक प्रकट किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
