Ramdas Soren Health Update: वीडियो कॉल पर अमेरिका के डॉक्टरों ने देखी मंत्री की हालत

Ramdas Soren Health Update: 2 अगस्त से ही शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन अपोलो अस्पताल में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं. उनके स्वास्थ्य को लेकर लगातार विदेश के डॉक्टरों से भी सलाह ली जा रही है. इसी बीच कल अमेरिका के डॉक्टरों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शिक्षा मंत्री की स्थिति का जायजा लिया.

By Dipali Kumari | August 13, 2025 10:56 AM

Ramdas Soren Health Update: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की स्थिति 11वें दिन भी गंभीर बनी हुई है. मंत्री दिल्ली के अपोलो अस्पताल में इलाजरत हैं. कल मंगलवार को अमेरिका के डॉक्टरों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिल्ली अपोलो अस्पताल के डॉक्टरों के साथ बात की. इस दौरान अमेरिका के डॉक्टरों ने वीडियो के माध्यम से लाइफ स्पोर्ट पर चल रहे मंत्री रामदास सोरेन की स्थिति को देखा. उनके शरीर में हो रही मूवमेंट का गंभीरता से अध्ययन किया, जिसके बाद अमेरिका के डॉक्टरों ने दवा संबंधी कुछ जरूरी निर्देश देकर ब्रेन ऑपरेशन के लिए दो-तीन दिन तक अभी और इंतजार करने की सलाह दी है.

लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं मंत्री

मालूम हो मंत्री को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. सोमवार को अमेरिका के चिकित्सकों और अपोलो अस्पताल की टीम के बीच ऑनलाइन बैठक हुई. टीम के नेतृत्वकर्ता डॉ केएन सिंह ने मंत्री के स्वास्थ्य की विस्तृत रिपोर्ट पेश की. समीक्षा के बाद चिकित्सकों ने फिलहाल उनके ब्रेन का ऑपरेशन नहीं करने का निर्णय लिया गया.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

घोड़ाबांधा स्थित आवास में बिगड़ी थी तबीयत

बीते 2 अगस्त की सुबह मंत्री रामदास सोरेन की तबीयत उनके घोड़ाबांधा स्थित आवास पर बिगड़ गयी थी. तब उन्हें गंभीर अवस्था में एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाया गया और अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह बीते 11 दिनों से लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं. अपोलो अस्पताल में मंत्री रामदास सोरेन के इलाज के संबंध में डॉक्टरों के साथ झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी व रामदास सोरेन का पुत्र सोमनाथ सोरेन मौजूद हैं. पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने बताया कि मस्तिष्क में रक्तस्त्राव के कारण उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. हालांकि फिलहाल स्थिर है.

इसे भी पढ़ें:

एचइसी को बड़ा झटका! 75 करोड़ का दो बड़ा वर्कआर्डर हुआ कैंसिल

हरियाणा को हरा कर झारखंड की टीम बनी जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियन

Janmashtami Special Train: जन्माष्टमी पर झारखंड में चलेंगी MEMU स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरा शेड्यूल