Ranchi news : अवैध रूप से बालू उठाव और खनन मामले में राजेश राम गिरफ्तार
भुरकुंडा पुलिस ने रांची के बरियातू स्थित फ्लैट से किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल
-भुरकुंडा पुलिस ने रांची के बरियातू स्थित फ्लैट से किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल रांची/भुरकुंडा. अवैध रूप से बालू उठाव और खनन से जुड़े मामले में भुरकुंडा थाना (रामगढ़ जिला) की पुलिस ने राजेश राम को रांची के बरियातू से गिरफ्तार किया है. वह भुरकुंडा थाना कांड संख्या 96/21 का आरोपी है. भुरकुंडा थाना प्रभारी निर्भय गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया. राजेश राम केके कोलियरी पोड़ा गेट का रहने वाला है, जो लंबे समय से यह रांची के बरियातू स्थित एक फ्लैट में रह रहा था. उल्लेखनीय है कि बालू के अवैध कारोबार को लेकर राजेश राम के खिलाफ भुरकुंडा थाना में केस वर्ष 2021 में दर्ज हुआ था. चार साल बाद पहली बार भुरकुंडा पुलिस ने मामले में कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट लिया. इसके बाद उसे रांची के बरियातू से गिरफ्तार किया गया. कई पुलिस अफसरों से करीबी संबंध है : राजेश राम का आपराधिक गिरोह के लोगों के अलावा कई सीनियर पुलिस अफसरों से घनिष्ठ संबंध रहा है. सूत्र बताते हैं कि राजेश पुलिस के लिए खबरी का भी काम करता था. वहीं पुलिस के अफसरों से साठगांठ कर अवैध रूप से बालू उठाव और खनन का कार्य करता था. रामगढ़ में पूर्व में रहे एक एसपी से इसकी घनिष्ठता एक समय चर्चा में थी. साहब रामगढ़ से तबादले के बाद जहां गये, वहां पर राजेश राम का बेधड़क आना-जाना था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
