रैयत विस्थापित मोर्चा का जीएम कार्यालय के समक्ष धरना आज

रैयत विस्थापित मोर्चा के द्वारा 19 सितंबर को महाप्रबंधक कार्यालय डकरा के समक्ष धरना दिया जाएगा.

By DINESH PANDEY | September 18, 2025 7:55 PM

खलारी. रैयत विस्थापित मोर्चा के द्वारा 19 सितंबर को महाप्रबंधक कार्यालय डकरा के समक्ष धरना दिया जाएगा. जिसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मोर्चा के द्वारा रैयत विस्थापितों की नौकरी, मुआवजा, पुनर्वास, रोजगार, निजी कंपनियों में स्थानीय रैयत विस्थापित को रोजगार, रैयत विस्थापित ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने सहित कई मांगो को लेकर शुक्रवार को धरना दिया जायेगा. इस संबंध में मोर्चा के एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता ने कहा कि एनके एरिया में रैयत विस्थापित की समस्याओं का समाधान नही हो रहा है. प्रबंधन पूरी तरह उदासीन बना हुआ है. इसको लेकर मोर्चा ने आंदोलन की तैयारी शुरू कर दिया गया है. यह धरना तो शुरुआत है. इसके बाद भी प्रबंधन ने रैयत विस्थापित की समस्याओं पर पहल नही की, तो मोर्चा पूरा एनके एरिया कोयला खदानों को बंद कराने का भी काम करेगा. एनके एरिया महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष जोरदार धरना दिया जायेगा. सभी रैयत विस्थापित ग्रामीण डकरा स्थित मोर्चा कार्यालय के पास एकत्र होंगे उंसके बाद नारेबाजी करते हुए महाप्रबंधक कार्यालय तक जुलूस की शक्ल में जायेंगे. उन्होंने बताया कि काफी संख्या में एनके एरिया के सभी परियोजना के रैयत विस्थापित इस धरना में शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है