चतरा, पूर्वी सिंहभूम, कोडरमा समेत इन जिलों में दो-तीन घंटे में होगी बारिश

Jharkhand Weather Alert: मौसम को देखते हुए लोगों से अपील की गयी है कि वे सतर्क और सावधान रहें. वर्षा होने की स्थिति में सुरक्षित स्थान पर शरण लें. अगर मौसम बिगड़े, तो किसी भी हालत में किसी पेड़ के नीचे न रहें. किसानों से कहा गया है कि वे खेतों में न जायें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2022 5:56 PM

Jharkhand Weather Alert: झारखंड के चतरा, पूर्वी सिंहभूम और कोडरमा जिलों में अगले दो-तीन घंटे में बारिश होगी. मौसम केंद्र रांची ने शुक्रवार को दोपहर बाद जारी तात्कालिक मौसम चेतावनी में यह जानकारी दी है. मौसम केंद्र ने कहा है कि इन जिलों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात भी होने की संभावना है. इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी. हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है.

मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ होगी वर्षा

इससे पहले भी एक तात्कालिक चेतावनी जारी गयी, जिसमें कहा गया कि गोड्डा, हजारीबाग, सरायकेला-खरसावां जिला के कुछ भागों में एक से तीन घंटे के भीतर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ वर्षा होने की बात मौसम केंद्र ने कही है.

Also Read: Jharkhand Weather Update: झारखंड में आगामी 6 दिनों तक होगी बारिश, जानें कैसा रहेगा रांची का मौसम
किसानों से खेत में न जाने की अपील

मौसम को देखते हुए लोगों से अपील की गयी है कि वे सतर्क और सावधान रहें. वर्षा होने की स्थिति में सुरक्षित स्थान पर शरण लें. अगर मौसम बिगड़े, तो किसी भी हालत में किसी पेड़ के नीचे न रहें. किसानों से कहा गया है कि वे खेतों में न जायें. साथ ही बिजली के खंभों से लोगों को दूर रहने की सलाह भी दी गयी है.

कोल्हान प्रमंडल में बारिश का रेड अलर्ट

इससे पहले मौसम विभाग ने कोल्हान प्रमंडल के तीन जिलों सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम तथा पश्चिमी सिंहभूम में कहीं-कहीं अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया था. इतना ही नहीं, उत्तर-पूर्वी तथा दक्षिण-पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन/वज्रपात के साथ तेज हवा (45-55 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार) चलने की संभावना जतायी थी.

20 अगस्त को होगी बहुत भारी बारिश, चलेंगी तेज हवाएं

मौसम विभाग ने कहा है कि 20 अगस्त को गुमला तथा सिमडेगा जिला में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज में कहीं-कहीं 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. हवा की रफ्तार 65 किलोमीटर तक हो सकती है.

Also Read: डिप्रेशन में तब्दील होगा बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर एरिया, झारखंड में होगी बहुत भारी बारिश
रांची में हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग ने राजधानी रांची के साथ-साथ लातेहार, लोहरदगा और खूंटी जिले में भी कहीं-कहीं भारी वर्षा 20 अगस्त को होने का अनुमान जारी किया है. रांची के मौसम की बात करें, तो 23 अगस्त तक सामान्यत: बादल छाये रहेंगे. भारी वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 25 से 30 डिग्री सेल्सियस, तो न्यूनतम तापमान 22 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.

Next Article

Exit mobile version