खलारी से रेलवे को 19 अरब से अधिक मिला राजस्व

खलारी से रेलवे को 19 अरब से अधिक मिला राजस्व

By Prabhat Khabar | April 2, 2024 8:50 PM

खलारी स्टेशन से रेलवे कमाये अरबों

खलारी़

रेलवे ने खलारी प्रखंड के अंतर्गत आनेवाले तीनों स्टेशन ने माल भाड़े के रूप में 19 अरब 81 करोड़ 77 लाख 82 हजार 312 रुपये (19,81,77,82,321) का राजस्व कमाया है. ज्ञात हो कि वित्तीय वर्ष 2023-2024 में खलारी, राजधर साइडिंग मैक्लुस्कीगंज व राय स्टेशन ने कुल 3620 रैक कोयले की ढुलाई हुई. जिसमे भाड़े में 19 अरब 81 करोड़ से अधिक का राजस्व मिला. इसके अलावे यात्री ट्रेन से भी करोड़ों रुपये का राजस्व खलारी रेलवे स्टेशन को मिला है. इस वर्ष खलारी, राजधर साइडिंग से अप्रैल माह में 185 रैक, मई माह में 145 रैक, जून में 145 रैक, जुलाई में 141 रैक, अगस्त में 189 रैक, सितंबर में 150 रैक, अक्तूबर में 148 रैक, नवंबर में 157 रैक, दिसंबर में 142 रैक, जनवरी में 155 रैक, फरवरी में 157 रैक तथा मार्च में 166 रैक कोयले का डिस्पैच किया गया है. वहीं खलारी स्टेशन से कुल 06 अरब 73 करोड़ 03 लाख 99 हजार 119 रुपये (6,73,03,99,119) भाड़े के रूप में अर्जित किया गया. साथ ही राजधर साइडिंग मैक्लुस्कीगंज ने भी कुल 05 अरब 72 करोड़ 52 लाख 06 हजार 631 रुपये (05,72,52,06,631) भाड़े के रूप में अर्जित किया. इस वर्ष दोनों स्टेशनों से रेलवे को कुल 12 अरब 45 करोड़ 56 लाख 07 हजार 750 रुपये का राजस्व मिला. साथ ही राय स्टेशन से 1740 रैक कोयला लोड हुआ. जिससे रेलवे को कुल 07 अरब 36 करोड़ 21 लाख 76 हजार 562 रुपये का राजस्व कमाया. राय स्टेशन से अप्रैल माह में 135 रैक, मई माह में 172 रैक, जून में 142 रैक, जुलाई में 158 रैक, अगस्त में 162 रैक, सितंबर में 111 रैक, अक्तूबर में 91 रैक, नवंबर में 156 रैक, दिसंबर में 181 रैक, जनवरी में 148 रैक, फरवरी में 120 रैक तथा मार्च में 131 रैक कोयले का डिस्पैच किया गया है. रेलवे यातायात निरीक्षक उमेश कुमार व खलारी स्टेशन मास्टर जॉन सोरेंग ने बताया कि पूरी टीम की मदद से ही तीनों स्टेशन के प्रबंधक, कर्मचारियों की मेहनत तथा वरिष्ठ अधिकारियों के बेहतर निर्देशन में सफलता मिली है.

Next Article

Exit mobile version