Political news : राज्य सरकार ने हाइकोर्ट के लिए घटिया सुरक्षा उपकरण की खरीदारी की : भाजपा

भाजपा का आरोप : बम, टीएनटी, आइइडी, हाई एक्सप्लोसिव डिटेक्ट करने वाले उपकरण जांच में फेल.

By RAJIV KUMAR | June 18, 2025 1:14 AM

रांची. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने हेमंत सरकार पर झारखंड हाइकोर्ट की सुरक्षा से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है. मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री शाहदेव ने कहा कि अब जमीन घोटाला, टेंडर घोटाला, खनन घोटाला के बाद सुरक्षा घोटाला भी हो गया. बिना टेंडर के हेमंत सोरेन सरकार ने हाइकोर्ट के लिए सुरक्षा उपकरणों की खरीदारी की. खरीदने के पहले उपकरणों की जांच नहीं की गयी.

चार में से तीन उपकरण जांच में फेल

उन्होंने कहा कि खरीद के बाद स्पेशल ब्रांच के डीआइजी की अध्यक्षता में टेक्निकल टीम का गठन हुआ. टीम ने 18 जून 2024 को अपनी रिपोर्ट सौंपी. रिपोर्ट में बताया गया कि खरीदे गये चार उपकरणों में से तीन उपकरण टेस्ट में फेल हो गये. जमीन के अंदर गाड़े गये डेटोनेटर को डिटेक्ट करने वाले डीप सर्च माइन मेटल डिटेक्टर, अंडर व्हीकल सर्च मिरर व एक्सप्लोसिव वेपर डिटेक्टर बेकार पाये गये. उन्होंने कहा कि यह मामला जून 2024 में प्रकाश में आया, लेकिन राज्य सरकार एक वर्ष से इसको दबा कर बैठी है. अभी तक संबंधित कंपनी और अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. राज्य सरकार अविलंब हाइकोर्ट की सुरक्षा को दुरुस्त करे. प्रेस वार्ता में भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है