Ranchi News : दशहरा कमेटी का रावण दहण दो को

पंजाबी हिंदू बिरादरी दशहरा कमेटी की बैठक कमेटी के अध्यक्ष कुणाल अजमानी की अध्यक्षता में पंजाबी भवन लाला लाजपत राय पथ में हुई.

By Raj Kumar | September 14, 2025 9:39 PM

रांची. पंजाबी हिंदू बिरादरी दशहरा कमेटी की बैठक कमेटी के अध्यक्ष कुणाल अजमानी की अध्यक्षता में पंजाबी भवन लाला लाजपत राय पथ में हुई. श्री अजमानी ने बताया कि इस इस वर्ष रावण दहण दो अक्तूबर को मोरहाबादी मैदान में होगा. इस वर्ष रावण दहण को और भी भव्य रूप से मनाने के लिए स्थानीय लोक कलाकारों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा श्री राम दरबार व रावण वध की जीवंत झांकी आदि सजायी जायेगी. वहीं, दर्शक इस वर्ष बजरंग बली के सभी रूपों का दर्शन कर पायेंगे. पायरो फायर वर्कस मुंबई व कोलकता की टीम द्वारा आकाशीय अतिशबाजी का आयोजन किया जायेगा. इस वर्ष बिहार के बक्सर जिले के रिंकू के द्वारा रावण, कुंभकर्ण व मेघनाथ के पुतलों में बम लगाया जायेगा. बैठक में सुधीर उग्गल, राजेश मेहरा, रवि पराशर, राजेश खन्ना, अशोक माकन, आशीष भाटिया, हरगोबिंद गिरधर, आरके जुल्का, डॉ अजय छाबड़ा, सुमीत कक्कड़, राकेश शर्मा, शिव कुमार स्याल, हरजीत जग्गी, प्रवीण जग्गी, राहुल माकन, सौरभ खन्ना, विकास चावला, प्रवीण मग्गो, बंटी जुल्का, पंकज मक्कड़, हर्ष खन्ना मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है