Ranchi news : मेधावी एसटी विद्यार्थियों को उत्कृष्ट कोचिंग में प्रशिक्षण दिलायें : मंत्री

मंत्री ने कल्याण सचिव, आदिवासी कल्याण आयुक्त व आदिवासी सहकारी विकास निगम के एमडी के साथ विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की.

By RAJIV KUMAR | June 22, 2025 12:54 AM

रांची. आदिवासी कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने अनुसूचित जनजाति के मेधावी विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उत्कृष्ट कोचिंग संस्थानों में प्रशिक्षण देने की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. मंत्री ने कल्याण सचिव, आदिवासी कल्याण आयुक्त व आदिवासी सहकारी विकास निगम के एमडी के साथ विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. मंत्री ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण कोचिंग से युवाओं को मुख्यधारा में लाने में मदद मिलेगी. उन्होंने अधिकारियों को विभागीय योजनाओं के बेहतर संचालन व लाभार्थियों तक समय पर लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया. उन्होंने मरांग गोमके पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्र-छात्राओं के शीघ्र चयन की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने को कहा. साथ ही जिलों में विद्यार्थियों के बीच शीघ्र साइकिल वितरण करने का निर्देश दिया. युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के प्रयासों को तेज करने की बात कही. दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए 16 ग्रामीण कल्याण अस्पतालों के बेहतर प्रबंधन एवं संचालन के लिए त्वरित कदम उठाने का निर्देश दिया.

इमरान प्रतापगढ़ी आज रांची में

रांची.

अल्पसंख्यक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी 22 जून को शाम पांच बजे रांची पहुंचेंगे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जायेगा. श्री प्रतापगढ़ी शाम छह बजे से बरियातू पहाड़ी मैदान में आयोजित कॉन्फ्रेंस में में हिस्सा लेंगे. प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के अध्यक्ष मंजूर अंसारी ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है. अल्पसंख्यक विभाग की प्रदेश प्रभारी जीनल एन गाला ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है