Political news : आक्रोश प्रदर्शन भाजपा की हताशा और बौखलाहट : झामुमो

झामुमो ने भाजपा द्वारा झारखंड के प्रखंडों में किये गये आक्रोश प्रदर्शन को राजनीतिक नौटंकी करार दिया है.

By RAJIV KUMAR | June 24, 2025 10:21 PM

रांची. झामुमो ने भाजपा द्वारा झारखंड के प्रखंडों में किये गये आक्रोश प्रदर्शन को राजनीतिक नौटंकी करार दिया है. झामुमो महासचिव व प्रवक्ता विनोद पांडेय ने कहा कि यह प्रदर्शन न तो जनता के लिए था और न ही जनहित से इसका कोई वास्ता है. यह भाजपा की हताशा और बौखलाहट का प्रतीक है. भाजपा को इस बात का कष्ट है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में आदिवासी-मूलवासी सरकार गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं सहित हर वर्ग के लिए काम कर रही है.

भाजपा के शासनकाल में बालू माफिया सबसे ज्यादा सक्रिय थे

श्री पांडेय ने कहा कि भाजपा जिन सवालों को लेकर प्रदर्शन कर रही है, वे वही मुद्दे हैं, जिन्हें भाजपा ने अपनी सत्ता में पूरी तरह नजरअंदाज किया था. प्रधानमंत्री आवास योजना, बालू नीति, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे विषयों पर भाजपा का बोलना हास्यास्पद है. भाजपा के शासनकाल में बालू माफिया सबसे ज्यादा सक्रिय थे, योजनाएं ठप थीं. स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गयी थी और युवाओं को रोजगार के नाम पर सिर्फ जुमले नसीब हुए. श्री पांडेय ने कहा कि बाबूलाल मरांडी मुख्यमंत्री रहने के बावजूद झारखंड की जमीनी सच्चाई को नजरअंदाज कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए प्रतिबद्ध है. झारखंड की जनता सरकार के साथ है. भाजपा को हर मंच पर जवाब दे रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है