Ranchi News : बस्ती हटाने की नोटिस का विरोध, लोगों ने प्रबंधन का पुतला फूंका
एचइसी प्रबंधन जिला प्रशासन के सहयोग से हरमू बाइपास रोड में हटायेगा अवैध निर्माण, 200 लोगों को दिया नोटिस
रांची. एचइसी आवासीय परिसर के बिरसा चौक के पास से अवैध निर्माण हटाया जायेगा. इसके लिए एचइसी नगर प्रशासन विभाग ने जिला प्रशासन के सहयोग से करीब 200 लोगों को नोटिस निर्गत किया है. वहीं माइक द्वारा भी लोगों को अवैध निर्माण ध्वस्त करने की बात कही गयी है. इधर, बस्ती बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले सैकड़ों लोगों ने मंगलवार को बिरसा चौक बाइपास से बिरसा चौक तक रैली निकाली और एचइसी प्रबंधन का पुतला फूंका. इस दौरान लोग अतिक्रमण के नाम पर बस्ती उजाड़ना बंद करो, दिल्ली के तर्ज पर बस्तियों को नियमित करते हुए मालिकाना हक दो, गरीब बस्ती वासियों को उजाड़ कर अमीरों को बसाना बंद करो, हमें फ्लैट नहीं चाहिए… आदि नारे लगा रहे थे. वहीं लोगों को संबोधित करते हुए समिति के मिंटू पासवान ने कहा कि एचइसी क्षेत्र की जनता 2005 से ही बस्ती बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले आंदोलनरत है. इसी कड़ी में बिरसा चौक पर सुंदरगढ़ बाइपास रोड की बस्ती से लोग जुलूस की शक्ल में दोपहर 12 बजे बिरसा चौक पहुंचे. वहां भगवान बिरसा की प्रतिमा के समक्ष एचइसी प्रबंधन का पुतला फूंका गया. उन्होंने कहा कि प्रबंधन व सरकार गरीबों की बस्तियों को उजाड़ने की लगातार साजिश कर रही है. जिसका बस्ती के लोग लगातार विरोध भी कर रहे हैं. फिर से एचइसी प्रबंधन व सरकार कॉरपोरेट तथा अमीरों को बसाने में लगी हुई है. यहां लोग एक-एक पैसा जोड़ कर अस्थायी घर बनाकर जीविकोपार्जन तथा बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं. जो सरकार तथा प्रबंधन को बर्दाश्त नहीं हो रहा है. समिति इसका पुरजोर विरोध करेगी. उन्होंने कहा कि इसी तरीके से 2011 में भी बस्ती वासियों को अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ने का प्रयास किया गया था. जिसका बस्ती वासियों ने एकजुटता दिखाते हुए विरोध कर अपनी बस्तियों को सुरक्षित रखा. सभा को दिलीप कुमार, हरेंद्र सिंह, बिरसा, सोहन, हीरामणि देवी, रिंकी कुमारी, नीली कुमारी, लक्ष्मी देवी, रम्या उरांव, शीला देवी, संजीत कुमार, रवि सहित कई लोगों ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
