आदिम जनजातियों व जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण

खलारी प्रखंड अंतर्गत लपरा पंचायत के महुआटांड़ में रह रहे आदिम जनजाति बिरहोरों को कंबल दिया

By ROHIT KUMAR MAHT | January 6, 2026 6:59 PM

मैक्लुस्कीगंज. खलारी प्रखंड अंतर्गत लपरा पंचायत के महुआटांड़ में रह रहे आदिम जनजाति बिरहोरों को सामुदायिक पोलिसिंग के तहत मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी धनन्जय बैठा ने 78 कंबल दिया. वहीं मायापुर पंचायत के सखुवाटांड़ में असहायों के बीच 22 कंबल का वितरण किया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि ठंड का कहर को देखते हुए जरूरतमंदों को कंबल दिया गया है. कहा कि मैक्लुस्कीगंज एक विख्यात पर्यटक क्षेत्र है, पर्यटकों का आने-जाने का सिलसिला लगा रहता है. नववर्ष पर नकटा पहाड़ सहित पूरे गंज में भीड़ रहती है. व्यवसायियों व सैलानियों कि सुरक्षा के मद्देनजर उन्होंने कहा कि किसी भी अशांति फैलाने वाले शरारती तत्वों व अपराधी को बख्शा नहीं जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है