सिल्ली में नौ दिनी शिक्षक प्रशिक्षण संपन्न
सिल्ली प्रखंड परिसर स्थित बीआरसी कार्यालय परिसर में नौ दिवसीय सहायक आचार्य प्रशिक्षण संपन्न हो गया.
सिल्ली. सिल्ली प्रखंड परिसर स्थित बीआरसी कार्यालय परिसर में नौ दिवसीय सहायक आचार्य प्रशिक्षण संपन्न हो गया. इस दौरान प्रखंड के प्राथमिक विद्यालयों में इंटर प्रशिक्षित नव नियुक्त 24 सहायक आचार्यों को प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें बीआरपी संगीता कुमारी, संगीता टोप्पो, एकाउंटेंट रजनी बाड़ा, सीआरपी रुबी देव, विंध्याचल राय, अपर्णा कुंडु, जैकलिन विलियम एक्का, कल्याणी कुमारी, सुभाषिश दास, मोहम्मद हासिम, अशोक कुमार महतो, दिलीप कुमार महतो, भागीरथ हजाम, झालु महतो, प्रेम कुमार महतो आदि ने मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण के दौरान सहायक आचार्यों को समावेशी शिक्षा, नवीन शिक्षण पद्धतियाँ, समग्र शिक्षा अभियान के तहत चल रहे कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
